उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सिपाही ने खुद को गोली मारकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - cop committed suicide in lucknow police line

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सिपाही ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि, सिपाही ने खुदकुशी क्यों की.

etv bharat
सिपाही अनूप तिवारी की फाइल फोटो

By

Published : Feb 21, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 4:51 AM IST

लखनऊ: पुलिस लाइन में शुक्रवार की देर शाम सिपाही अनूप तिवारी ने खुद को गोली से मार आत्महत्या कर ली. मृतक सिपाही अनूप यादव और पत्नी दोनों एक ही बैच के सिपाही हैं. सिपाही अनूप यादव अभी जज मनीष माथुर की सुरक्षा में बतौर गनर तैनात था. अनूप तिवारी ने अपने आप को गोली मारकर मौत को क्यों गले लगाया है इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

पुलिस लाइन के सिपाही ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या.

लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अनूप तिवारी संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली. जिसके बाद पड़ोसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची महानगर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सिपाही अनूप तिवारी को इलाज के लिए ट्रामा भेज दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक सिपाही की उम्र 30 साल थी, और वो उत्तर प्रदेश पुलिस में 2011 में भर्ती हुआ था. अनूप तिवारी की पत्नी भी यूपी पुलिस में सिपाही है और वह लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तैनात है. अनूप तिवारी के दो बच्चे हैं. मृतक अनूप तिवारी मूल रूप से सीकरी पुरवा जिला गोंडा के रहने वाले था. फिलहाल लखनऊ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल सका है कि किन कारणों की वजह से सिपाही ने अपनी जान ली है. मामले की जांच चल रही है जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-नीलाब्जा चौधरी, ज्वाइंट कमिश्नर

Last Updated : Feb 22, 2020, 4:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details