लखनऊ: पुलिस लाइन में शुक्रवार की देर शाम सिपाही अनूप तिवारी ने खुद को गोली से मार आत्महत्या कर ली. मृतक सिपाही अनूप यादव और पत्नी दोनों एक ही बैच के सिपाही हैं. सिपाही अनूप यादव अभी जज मनीष माथुर की सुरक्षा में बतौर गनर तैनात था. अनूप तिवारी ने अपने आप को गोली मारकर मौत को क्यों गले लगाया है इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अनूप तिवारी संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली. जिसके बाद पड़ोसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची महानगर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सिपाही अनूप तिवारी को इलाज के लिए ट्रामा भेज दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.