उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: आज कोर्ट में नहीं पेश होंगे साजिशकर्ता, 72 घंटे की रिमांड में STF और SIT करेगी पूछताछ

यूपी के लखनऊ में कमलेश तिवारी हत्याकांड के साजिशकर्ता पहुंच गए हैं. आरोपियों को 72 घंटों की रिमांड पर लेकर एसटीएफ और एसआईटी पूछताछ करेगी. पुलिस की पड़ताल में दोनों हत्यारों की अंतिम लोकेशन गाजियाबाद मिली है.

आज कोर्ट में नहीं पेश होंगे कमलेश तिवारी हत्याकांड के तीनों साजिशकर्ता

By

Published : Oct 21, 2019, 4:08 PM IST

लखनऊ:कमलेश तिवारी हत्याकांड से जुड़े सूरत गुजरात से ताल्लुक रखने वाले तीनों साजिशकर्ता लखनऊ पहुंच गए हैं. गोपनीय तरीके से पुलिस ने एयरपोर्ट से निकाल कर उन्हें लखनऊ के किसी गोपनीय स्थान पर रखा है. तीनों आरोपी 72 घंटे की रिमांड पर है. आरोपियों को आज कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा. 72 घंटे की रिमांड में एसटीएफ और एसआईटी तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.

होटल से काले रंग की कार में बैठकर निकले थे हत्यारे
अब तक की पड़ताल में लखनऊ पुलिस को कई सुराग मिले हैं. हत्या के बाद दोनों हत्यारे जिस होटल में रुके थे वहां से कुर्ता, हत्या में प्रयोग किया गया चाकू सहित कई सामान बरामद किए गए हैं. वहीं अभी पता चला है कि एक आरोपी मोइनुद्दीन के हाथ में चोट लगी थी, जिसका इलाज बरेली में किया गया. पड़ताल में पता चला है कि दोनों हत्यारे होटल से काले रंग की कार में बैठकर होटल से निकले थे.

जिस कार से यह दोनों आए थे उसमें एक मोटा आदमी और महिला भी बैठी थी. पड़ताल में बताया जा रहा है कि औरत के बाल घुंघराले थे. पड़ताल में यह भी सामने आया है कि होटल के रिसेप्शन पर बातचीत करते हुए दोनों हत्यारों ने हजरत अब्बास की दरगाह के बारे में पूछताछ की थी. कमलेश तिवारी के घर के पास भी मजार है. हत्यारे शायद उसी दरगाह के बारे में जानकारी जुटा रहे थे. पड़ताल में यह भी सामने आया है कि हत्यारों ने होटल का पूरा बिल भी नहीं छुपाया हुआ बिना बिल दिए ही होटल से फरार हो गए.

बरेली के मौलाना ने की हत्यारों की मदद

  • पुलिस इनपुट में इस बात का खुलासा हो रहा है कि बरेली के एक मौलाना ने दोनों हत्यारों की मदद की है.
  • मोइनुद्दीन के हाथ में लगी चोट का इलाज भी बरेली में ही कराया गया.
  • शाहजहांपुर से भी पुलिस को कई इनपुट मिले हैं, शाहजहांपुर से कई सीसीटीवी सामने आए हैं जिसमें हत्यारे देखे जा रहे हैं.


दिल्ली और हरियाणा की पुलिस भी कर रही पड़ताल
कमलेश तिवारी हत्याकांड की जांच दिल्ली और हरियाणा पुलिस भी कर रही है. कमलेश तिवारी हत्या के पीछे पुलिस कई एंगल तलाश रही है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश गुजरात सहित कई अन्य प्रांतों में भी पड़ताल की जा रही है दिल्ली और हरियाणा में हत्यारों के होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हत्यारों की तलाश की जा रही है.

पुलिस की पड़ताल में दोनों हत्यारों की अंतिम लोकेशन गाजियाबाद मिली है, लिहाजा गाजियाबाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं एसटीएफ विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details