लखनऊ: म्यूकर मायोसिस यानी ब्लैक फंगस की दवा के लिए भटक रहे मरीजों के तीमारदारों को अब राहत मिल सकेगी. केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को आवंटित दवा संबंधित राज्य में पहुंचने लगी हैं. प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक की बुधवार की रात ब्लैक फंगस की दवाओं की खेप लखनऊ भी पहुंच गई है. जिसे प्रदेश के विभिन्न मंडलों में भेजा जा रहा है.
यूपी में ब्लैक फंगस के 701 मरीजों का चल रहा इलाज
उत्तर प्रदेश में 701 ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में चल रहा है. इन मरीजों के लिए कहीं भी दवा उपलब्ध नहीं है. सरकार ने दवा आवंटन की जो जटिल प्रक्रिया शुरू की है, उससे गुजरने के बाद भी मरीजों को दवा नहीं मिल पा रही है. इस बीच केंद्र ने उत्तर प्रदेश को 1780 इंजेक्शन आवंटित किए हैं. 25 मई तक प्रदेश को इतने ही इंजेक्शन की जरूरत थी.