लखनऊ: राजधानी में प्याज की कीमत आसमान छू रही हैं. शहर में 100 रुपये किलो के भाव से प्याज बिक रहा है. लिहाजा आम लोगों की थाली से प्याज गायब हो गया है. वहीं आंसू निकाल रही प्याज की कीमतों पर कांग्रेस योगी सरकार को घेरने का तैयारी कर रही है. शुक्रवार को कांग्रेसी नेता विधानसभा के सामने सस्ता प्याज बेंचकर सरकार पर प्याज की कीमतें कम करने का दबाव बनाएंगे.
लखनऊ: विधानसभा के सामने सस्ती दर पर कांग्रेसी बेचेंगे प्याज
प्रदेश में प्याज के बढ़ते दामों से आम जनता ही नहीं अब कांग्रेसी भी परेशान हो रहे हैं. लिहाजा प्याज के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेसी शुक्रवार को लखनऊ विधानसभा के सामने आम जनता को सस्ती दर पर प्याज बेंचकर योगी सरकार को घेरेंगे.
सस्ती दर पर जनता को प्याज उपलब्ध कराएंगे कांग्रेसी
कांग्रेस ने प्याज के बहाने सरकार को घेरने की योजना बनाई है, इसीलिए शुक्रवार को ठेले पर कई क्विंटल प्याज सस्ते दामों में आम जनता को बेचने की तैयारी कांग्रेसी नेताओं ने की है. कांग्रेस पार्टी की प्रियंका सेना के नेता विधानसभा के सामने सुबह सस्ती दर पर जनता को प्याज बेचते हुए नजर आएंगे.
100 रुपये में प्याज बिक रहा है. कल विधानसभा के सामने 30 से 35 रुपये में आम जनता को प्याज उपलब्ध कराएंगे. सरकार पर यह दबाव बनाएंगे कि प्याज की कीमतें जल्द कम करे.
-शैलेंद्र तिवारी, कांग्रेस नेता