उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कांग्रेसियों ने सीएम योगी का पुतला फूंका - लखनऊ

सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ितों से मिलने सोनभद्र जा रहीं थीं. रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, जिससे कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका.

सीएम का किया पुतला दहन करते कांग्रेस

By

Published : Jul 19, 2019, 5:15 PM IST

लखनऊ: प्रियंका गांधी सोनभद्र में पीड़ितों से मिलने जा रहीं थीं, लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. प्रियंका की गिरफ्तारी से गुस्साए कांग्रेसियों ने सीएम योगी का किया पुतला दहन किया. कांग्रेसियों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए.

कांग्रेसियों ने सीएम योगी का पुतला दहन किया.

क्या है पूरा मामला

  • सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ितों से मिलने उनके घर सोनभद्र जा रहीं थीं.
  • रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
  • हिरासत में लिए जाने से गुस्साए कांग्रेसियों ने पहले कांग्रेस मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया.
  • इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका.
  • मुख्यालय से पैदल मार्च करते हुए कांग्रेसी चौराहे पर निकले और वहां पर योगी के पुतले में आग लगा दी.
  • कांग्रेसियों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए.
  • एमएलसी दीपक सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया.
  • कांग्रेसियों का कहना है कि प्रियंका गांधी की भले ही गिरफ्तारी की गई हो, लेकिन इससे कांग्रेसियों में उम्मीद जगी है.
  • राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी सड़क पर उतरकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही हैं.
  • एमएलसी ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा परिणाम जरूर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details