उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: महिला सुरक्षा की मांग को लेकर कांग्रेस यूथ ब्रिगेड की महिलाओं ने किया धरना-प्रदर्शन - महिला सुरक्षा की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में बुधवार को कांग्रेस युवा दल की ओर से महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया. महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस पर भी गंभीर आरोप भी लगाए.

etv bharat
कांग्रेस यूथ ब्रिगेड की महिलाओं ने किया धरना-प्रदर्शन

By

Published : Dec 11, 2019, 5:09 PM IST

लखनऊ: देशभर में महिला हिंसा के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस युवा की तरफ से लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेस यूथ ब्रिगेड के महिला सदस्यों का कहना है कि ऐसी घटनाओं के विरोध में आवाज उठाने पर उन्हें बर्बरता से पीटा जाता है.

जानकारी देते संवाददाता.

इसके साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. यूपी सरकार से मांग करते हुए कहा है कि दुष्कर्म के बाद बेटियों की हत्या के खिलाफ कड़े कानून बनाकर अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए.


महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन

  • महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
  • हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर यूपी कांग्रेस यूथ ब्रिगेड की तरफ से सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जाहिर किया गया.
  • यूथ ब्रिगेड की महिला पदाधिकारियों का कहना है कि देशभर में महिलाओं के साथ अत्याचार और घटनाएं हो रही हैं.
  • सरकार की तरफ से इसके प्रति कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
  • महिलाओं ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़े से कड़े कानून बनाकर उन्हें फांसी की सजा दी जाए.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: शूटर वर्तिका सिंह पुलिस हिरासत में, अखिलेश यादव के आवास पर जा रही थीं धरना देने

ABOUT THE AUTHOR

...view details