लखनऊ: कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताली और थाली बजाने के साथ ही देश की जनता से घरों की बत्ती बुझाकर मोबाइल और टॉर्च जलाने की अपील की थी. लोगों ने इन दोनों कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. अब प्रधानमंत्री के उन कार्यक्रमों के रास्ते पर चलते हुए कांग्रेस युवाओं को अपने साथ जोड़ कर कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
कांग्रेस ने 5 सितंबर को ताली और थाली बजवा कर सरकार को जगाने का काम किया. अब बुधवार रात नौ बजे 9 मिनट के लिए बिजली बंद कर मोबाइल, टॉर्च और मोमबत्ती जलाकर फिर से सरकार को जगाने का काम किया जाएगा.
महत्वपूर्ण बिंदु
- बुधवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता अपने घर की बुझाएंगे बत्ती.
- भाजपा के नक्शेकदम पर चल रही है कांग्रेस.
- यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने सरकार पर साधा निशाना.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सभी कांग्रेसियों से बुधवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बिजली बंद कर मोबाइल, टॉर्च और मोमबत्ती जलाकर रोशनी करने का आह्वान किया है. इसका मकसद सरकार को नींद से जगाना और युवाओं के लिए रोशनी की किरण पैदा करना है. आज के कार्यक्रम के बारे में कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को हतोत्साहित किया है और युवा लगातार बेरोजगार हो रहे हैं, उससे युवाओं के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी होकर सरकार को आईना दिखाने का काम कर रही है.