उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Sep 9, 2020, 3:30 PM IST

ETV Bharat / state

आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए कांग्रेसी बुझाएंगे अपने घर की बत्ती, सरकार को दिखाएंगे रोशनी

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घर की बत्ती बुझाकर मोबाइल, टॉर्च और मोमबत्ती जलाएंगे. इसका मकसद सरकार को रोशनी दिखाना है.

uttar pradesh congress committee
उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय.

लखनऊ: कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताली और थाली बजाने के साथ ही देश की जनता से घरों की बत्ती बुझाकर मोबाइल और टॉर्च जलाने की अपील की थी. लोगों ने इन दोनों कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. अब प्रधानमंत्री के उन कार्यक्रमों के रास्ते पर चलते हुए कांग्रेस युवाओं को अपने साथ जोड़ कर कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

जानकारी देते कांग्रेस के प्रवक्ता.

कांग्रेस ने 5 सितंबर को ताली और थाली बजवा कर सरकार को जगाने का काम किया. अब बुधवार रात नौ बजे 9 मिनट के लिए बिजली बंद कर मोबाइल, टॉर्च और मोमबत्ती जलाकर फिर से सरकार को जगाने का काम किया जाएगा.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • बुधवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता अपने घर की बुझाएंगे बत्ती.
  • भाजपा के नक्शेकदम पर चल रही है कांग्रेस.
  • यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने सरकार पर साधा निशाना.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सभी कांग्रेसियों से बुधवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बिजली बंद कर मोबाइल, टॉर्च और मोमबत्ती जलाकर रोशनी करने का आह्वान किया है. इसका मकसद सरकार को नींद से जगाना और युवाओं के लिए रोशनी की किरण पैदा करना है. आज के कार्यक्रम के बारे में कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को हतोत्साहित किया है और युवा लगातार बेरोजगार हो रहे हैं, उससे युवाओं के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी होकर सरकार को आईना दिखाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:युवाओं के समर्थन में उतरे अखिलेश, '9 बजे 9 मिनट' के लिए क्रांति की मशाल जलाने का किया आह्वान

कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह का कहना है कि विश्व में सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश होते हुए भी भारत के युवा सबसे ज्यादा बेरोजगार हैं. 46 साल पहले बेरोजगारी की गणना शुरू हुई तो उसके बाद से आज के जो आंकड़े हैं, वे सबसे भयावह हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में साढ़े आठ करोड़ रोजगार छिन चुके हैं जबकि मोदी जी हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात कहते रहे. आज युवा काफी हताश और परेशान है.

5 सितम्बर को देश के युवाओं ने ताली, थाली, घंटी और शंख बजाकर सरकार को जगाने का काम किया. अब 9 तारीख को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी कांग्रेसी अपने घर की बिजली बंद कर युवाओं के साथ खड़े होंगे. वे टॉर्च, मोबाइल और मोमबत्ती जलाकर सरकार को रोशनी की एक किरण दिखाएंगे.

-बृजेंद्र सिंह, प्रवक्ता, यूपी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details