उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : रैली में सामने आई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की असंवेदनशीलता

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के लखनऊ आगमन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आया. हजरतगंज की सड़कों पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा, लेकिन कार्यकर्ता नारेबाजी करने में इतने मशगूल हो गए कि उन्हें एम्बुलेंस में बैठे मरीजों की जान की भी परवाह नहीं रही.

कई एम्बुलेंस घंटों जाम में फंसे रहें.

By

Published : Feb 11, 2019, 8:19 PM IST


लखनऊ : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के लखनऊ आगमन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हजरतगंज की सड़कों पर जमावड़ा लगा रहा. कार्यकर्ता नारेबाजी करने में इतने मशगूल हो गए कि उन्हे एम्बुलेंस में बैठे मरीजों की जान की भी परवाह नहीं रही. इन असंवेदनशील कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिविल हॉस्पिटल से ट्रामा सेंटर मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस को रास्ता नहीं दिया, जिसकी वजह से कई एम्बुलेंस घंटों जाम में फंसे रहें. काफी मशक्कत के बाद पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया.

कई एम्बुलेंस घंटों जाम में फंसे रहें.

राजधानी लखनऊ में रोड शो के दौरान अपने प्रिय नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी की झलक देखने के लिए हजरतगंज चौराहा पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा रहा. सड़कों पर अपने वाहन पार्क करने के बाद कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे लगाने में इतने मशगूल है कि उन्हें अस्पताल जा रही एम्बुलेंस की भी परवाह नहीं रही. इसका खामियाजा सिविल अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किए गए मरीझों को भुगतना पड़ा. एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर उपचार के लिए जा रहे मरीज घण्टों जाम में फंसे रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details