उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी का फूंका पुतला, इस्तीफे की मांग

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में महिला सुरक्षा, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर केन्द्र और यूपी सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

etv bharat
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में यूपी सरकार का विरोध प्रदर्शन किया.

By

Published : Dec 8, 2019, 4:17 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ बढ़ती प्याज की कीमतों को लेकर परेशान है. वहीं दूसरी तरफ आए दिन महिलाओं के साथ हो रहे छेड़छाड़, हत्या, दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों को लेकर यूपी सरकार चिंतित है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में यूपी सरकार का विरोध प्रदर्शन किया.

जौनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका योगी का पुतला
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सीएम का पुतला फूंका. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता काफी अक्रोशित नजर आए. इस दौरान योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. जौनपुर के थाना क्षेत्र में शाहगंज पड़ाव पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की मौत के बाद न्याय दिलाने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला और गंभीर आरोप लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेटियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ हो रहा है. बेटियों को जलाया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुरक्षा की बात करके सरकार बनाने का वादा किया गया था. सुरक्षा के मामले में सरकार पूरी तरह विफल है. इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूदा सरकार से इस्तीफे की मांग करते हैं. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जौनपुर 'यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष' सत्यवीर सिंह ने कहा कि सरकार के मंत्री और संतरी भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त हैं. योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है.

बांदा मेंकांग्रेसियों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी सरकार में जंगलराज चल रहा है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कांगेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

बांदा में 'महिला जिला कांग्रेस कमेटी' और कांग्रेस की 'जिला इकाई' ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा. प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए नजर आए. बांदा में आज 'महिला जिला कांग्रेस कमेटी' की इकाई ने सरकार से इस्तीफे की मांग की. महिला जिला कांग्रेस कमेटी ने आज ज्ञापन के साथ उपजिलाधिकारी को चूड़ियां भेंट की.

इसे भी पढ़ेंः प्रर्दशन के दौरान सड़क पर लेटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, पुलिस यूं घसीटकर ले गई बस में

गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप कांड के बाद पूरे प्रदेश में आम जनता में अक्रोश है. वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय हो गईं हैं. इसी कड़ी में गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार को गोरखपुर के शास्त्री चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार का पुतला फूंकने का प्रयास किया.

जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं पुतला जलाने की कोशिश कर रहे थे, उसी वक्त मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक हुई. प्रदर्शन कर रहीं कांग्रेस की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि यूपी में बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है, लेकिन योगी सरकार हो रहे अपराधों पर अंकुश नहीं लगाने में असमर्थ है. योगी सरकार लगातार महिला सुरक्षा की बात करती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details