उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: उन्नाव मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की पुलिस से हुई झड़प - congress workers protest against unnao case in lucknow

यूपी के लखनऊ में उन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा के सामने धरने पर बैठे थे. इससे यातायात बाधित हो रहा था. पुलिस के कहने के बाद जब कांग्रेसी नहीं हटे तो जबरन उन्हें सड़क से हटा दिया गया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर झड़प हुई.

etv bharat
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Dec 7, 2019, 1:59 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 2:51 PM IST

लखनऊ:उन्नाव पीड़िता की शुक्रवार रात सफदरजंग हॉस्पिटल में मौत हो गई. इसके बाद शनिवार को राजधानी की सड़कों पर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के विधानसभा के सामने धरने पर बैठने के बाद कांग्रेस के भी तमाम नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. सभी लोग उन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

उन्नाव मामले को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

  • उन्नाव मामले को लेकर कांग्रेसी विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे थे.
  • कांग्रेसियों का कहना है कि हर दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं.
  • सरकार दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर संजीदा नहीं है.
  • महिलाओं के खिलाफ लगातार हिंसा बढ़ रही है, लेकिन सरकार उन्हें न्याय नहीं दे पा रही है.
  • प्रदर्शन की वजह से यातायात बाधित हो रहा था.
  • पुलिस के कहने के बावजूद जब कांग्रेसी नहीं हटे तो जबरन उन्हें सड़क से हटा दिया गया.
  • इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर झड़प हुई.
  • पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर सड़क खाली कराई और जाम हटवाया.

इसे भी पढ़ें:- जब तक ये सरकार नहीं जाएगी प्रदेश को न्याय नहीं मिल सकता: अखिलेश यादव

शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सड़क पर संघर्ष कर रही है. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उन्नाव पीड़िता के घर गई हुई हैं. हम सड़क पर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बैठे हैं. योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा दे पाने में पूरी तरह नाकाम है. ऐसी सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.

Last Updated : Dec 7, 2019, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details