लखनऊ:उन्नाव पीड़िता की शुक्रवार रात सफदरजंग हॉस्पिटल में मौत हो गई. इसके बाद शनिवार को राजधानी की सड़कों पर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के विधानसभा के सामने धरने पर बैठने के बाद कांग्रेस के भी तमाम नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. सभी लोग उन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.
उन्नाव मामले को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
- उन्नाव मामले को लेकर कांग्रेसी विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे थे.
- कांग्रेसियों का कहना है कि हर दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं.
- सरकार दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर संजीदा नहीं है.
- महिलाओं के खिलाफ लगातार हिंसा बढ़ रही है, लेकिन सरकार उन्हें न्याय नहीं दे पा रही है.
- प्रदर्शन की वजह से यातायात बाधित हो रहा था.
- पुलिस के कहने के बावजूद जब कांग्रेसी नहीं हटे तो जबरन उन्हें सड़क से हटा दिया गया.
- इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर झड़प हुई.
- पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर सड़क खाली कराई और जाम हटवाया.