बाराबंकी:हाथरस जा रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने और उनके साथ पुलिस की धक्का मुक्की से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नगर के सतरिख नाका चौराहे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तनुज पूनिया समेत 39 कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन लाया गया, जहां से उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया. पुलिस कप्तान ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि रोड जाम और शांतिभंग करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
राहुल-प्रियंका के हिरासत में लेने पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, दी गिरफ्तारी - राहुल और प्रियंका गांधी हिरासत में
22:21 October 01
रोडजाम और शांतिभंग कर रहे तनुज पूनिया समेत 39 कांग्रेसी गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा
20:11 October 01
लखनऊ में कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी
लखनऊ: दिल्ली से हाथरस जा रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को रास्ते में ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद प्रदेश भर में सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसी सड़क पर उतर आए. लखनऊ में नेता विधानमंडल दल, आराधना मिश्रा 'मोना' और विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता राजभवन पर प्रदर्शन करने पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.