उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी: बिजली दर बढ़ने के विरोध में लालटेन लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में विपक्ष ने बिजली की दरों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली के बिलों में की गई बढ़ोतरी का विरोध लालटेन मार्च निकालकर किया.

बिजली दर बढ़ने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन.

By

Published : Sep 7, 2019, 11:55 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के खिलाफ राजधानी समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया. बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लालटेन जुलूस निकाला.

लखनऊ में बढ़ी बिजली की कीमत से व्यापारियों में आक्रोश-
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से व्यापारियों में खासा आक्रोश है. इसके विरोध में नजीराबाद व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारी और व्यापारियों ने अमीनाबाद क्षेत्र में विरोध पैदल यात्रा निकाली. साथ ही व्यापारियों ने मांग की कि बढ़ी हुई बिजली की कीमतों और सिक्योरिटी डिपॉजिट को वापस लिया जाए.

बिजली दर बढ़ने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन.

बुलंदशहर में लालटेन लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता-
प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों बिजली के बिलों में की गई बढ़ोतरी का हर तरफ विरोध हो रहा है. हाथों में लालटेन लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेस नेताओं ने बढ़ाई गई बिजली की दरों को वापस लेने की मांग की. ऐसा न करने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी.

गोरखपुर में लालटेन लेकर दर्ज किया विरोध-
बिजली के मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर बीजेपी सरकार का खुलकर विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगातार बिजली की मूल्य वृद्धि से आम जनता परेशान है. इसके विरोध में कांग्रेसियों ने लालटेन हाथ में लेकर मार्च निकाला.

पढ़ें:-बाराबंकी: कांग्रेस ने बढ़ी हुई बिजली दरों का किया विरोध, निकाला लालटेन मार्च

जौनपुर में कांग्रेसियों ने निकाला लालटेन मार्च-
सूबे में बढ़ती बिजली दर वृद्धि को लेकर जनपद के यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लालटेन मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से वृद्धि दर वापस लेने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार बढ़ती हत्या, लूटपाट, दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने का काम नहीं कर पा रही है, तो बिजली बिल जैसे वृद्धि कर गरीबों को परेशान करने का काम कर रही है.

बदायूं में कांग्रेसियों ने बढ़ी बिजली की कीमत के खिलाफ किया प्रदर्शन-
बिजली की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस ने लालटेन जुलूस निकाला. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी और मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने योगी सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया. कांग्रेसियों ने कहा कि योगी सरकार ने जनता से जो वादे किए थे वो निभाने में नाकाम रहे. मनमानी कर जनता पर बोझ बढ़ा रहे हैं. आम जनता महंगाई से परेशान है, लेकिन बिजली के दाम बढ़ा कर उनकी समस्या और बढ़ा दी है. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन उसका उल्टा कर रही है.

मेरठ में बिजली दरों में वृद्धि को लेकर सपा का प्रदर्शन-
बिजली की बढ़ी दरों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक के नए कानून का भी विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने हाथों में बिजली के मीटर और हेलमेट लिए हुए प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आम आदमी के पास रोजगार नहीं है. इसके अलावा महंगाई ने कमर तोड़ रखी है. ऐसे में बिजली की महंगी दरों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी का ख्याल रखते हुए बिजली की बढ़ी दरों को सरकार को वापस लेनी चाहिए. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details