उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जेएनयू में हिंसा के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

जेएनयू में हिंसा के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

etv bharat
लखनऊ में जेएनयू में हिंसा के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 6, 2020, 4:53 PM IST

लखनऊ:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस के राष्ट्रीय छात्र संगठन कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जेएनयू में हिंसा हुई है. वह भाजपा और उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इशारे पर हुई है. इसमें उनके लोग शामिल हैं. यही वजह है कि सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश में शिक्षा संस्थानों को बर्बाद किया जा रहा है. उन्हें अराजकता की भेंट चढ़ाया जा रहा है. जेएनयू में हुई हिंसा इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है. इस तरह की घटनाओं से देश के युवाओं में निराशा फैल रही है.

ये भी पढ़ें:JNU हिंसा पर अखिलेश ने जताया अफसोस, कहा, 'दंगा-फसाद को बीजेपी दे रही बढ़ावा'

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे सरकार की कार्यशैली का हमेशा विरोध करते रहे हैं. लोगों को जाकर यह बताएंगे कि किस तरह शिक्षण संस्थानों के साथ राजनीति की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details