उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के सांसद और विधायकों के आवास के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, कई गिरफ्तार - कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

protest of congress workers in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Dec 23, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 10:48 PM IST

19:01 December 23

धरना देने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद

कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद.

वाराणसी :देश के पूर्व प्रधानमंत्रीचौधरी चरण सिंह की जयंती पर कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के द्वारा सांसदों और विधायकों के आवासों का घेराव करने की रणनीति की सूचना मिलते ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के घरों पर पहरा लगा दिया. बुधवार की सुबह से ही सभी कांग्रेस नेताओं को नजरबंद कर दिया गया, जिससे कि वह विरोध न कर सकें. हालांकि इस दौरान वाराणसी के कुछ कांग्रेस नेताओं ने पीएमओ कार्यालय पहुंचकर उसे घेरने की कोशिश की. परंतु मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने अपने आवास पर ही काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध किया. प्रशासन ने कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस कनिष्ठ पांडे  और महानगर अध्यक्ष युवा मयंक चौबे समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को पूर्व ही नजरबंद कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर ही काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय उपवास रखकर कृषि कानून का विरोध किया.  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि किसान सड़कों पर अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है. जो पार्टियां सरकार के मनमाने रवैए के खिलाफ आवाज उठाना चाहती हैं, सरकार उन आवाजों को दबाने का काम कर रही है. सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है. इस सरकार ने अनैतिक रूप से कांग्रेस जनों को नजरबंद किया है, वह बेहद ही निंदनीय है. यह स्पष्ट करता है कि सरकार किस तरीके से लोकतंत्र में मानवीय अधिकारों का हनन कर रही है. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के हक व अधिकार के लिए संघर्षरत थे और हमेशा रहेंगे.

17:30 December 23

ताली और ताली बजाते सड़क पर उतरे कांग्रेसी, विधायक के आवास का किया घेराव

कांग्रेसियों ने विधायक के आवास का किया घेराव.

गोरखपुर : देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में कृषि कानून के विरोध और किसानों के धरने के समर्थन में बुधवार को भाजपा नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल के आवास पर ताली और ताली बजाते हुए पहुंच गए. इस बीच प्रशासनिक और पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान और नगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में ताली और ताली बजाते हुए नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल के आवास का घेराव कर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच वहां मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला के साथ भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान, नगर विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल को ज्ञापन देने की जिद पर अड़ गए और धरना देने लगीं. वहीं पुलिस प्रशासन ने उन्हें जबरन हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए. आखिरकार सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के आश्वासन के बाद निर्मला पासवान ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की.

16:47 December 23

घर पर नजरबंद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने थाली पीटकर जताया विरोध

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने थाली पीटकर जताया विरोध.

लखनऊ : किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस का भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों के यहां ताली और थाली बजाने का कार्यक्रम था. पुलिस प्रशासन की सक्रियता से कांग्रेस का यह कार्यक्रम नहीं हो सका. कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया. जिन सांसदों और विधायकों के आवास या दफ्तर पर कांग्रेसियों के ताली और थाली बजाने का कार्यक्रम था, वहां पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भी घर पर ही नजरबंद कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने घर के बाहर ही कार्यकर्ताओं के साथ थाली बजाकर सरकार का विरोध किया. 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बुधवार सुबह ही उनके घर पर पुलिस ने नजरबंद कर दिया. दोपहर बाद तक वे घर में ही नजरबंद रहे. दरअसल, कांग्रेस नेताओं को नजरबंद इसलिए किया गया था, क्योंकि बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के सांसदों और विधायकों के घर और दफ्तर के बाहर ताली-थाली बजाने का कार्यक्रम तय किया था. बहुखंडी स्थित उनके आवास पर पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया था. थाली और ताली बजाने का कार्यक्रम के साथ ही भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने का भी था. जब प्रदेश अध्यक्ष को घर में ही रोक दिया गया तो उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ अपने घर पर ही ताली थाली बजाकर विरोध जताया.  

घर पर नजरबंद सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को ही नहीं किया गया, बल्कि कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी और शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया. सभी ने अपने घर पर ही ताली और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. 

16:41 December 23

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली और ताली बजाकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बजाई थाली और ताली.

सहारनपुर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली और ताली बजाकर मौजूदा बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के घर के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली ने कहा कि सरकार ने जो कृषि कानून बनाया है, उसको वापस ले. सांसद हमारी बातों को संसद में रखने का काम करें, जिससे कि यह सरकार जागे और सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के दर्द को समझ कर कानून को वापस ले. उन्होंने कहा कि जिसके लिए सरकार ने कानून बनाया है, वही अगर आज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो इससे बड़ी सरकार के लिए बुरी खबर और क्या होगी.

16:31 December 23

खाकी के घेरे से असफल रहा प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गेट पर बजाई थाली

खाकी के घेरे में असफल रहा प्रदर्शन.

सुलतानपुर : कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान नेता और सरकार के बीच समझौते की बात कहने पर कांग्रेसी सांसद मेनका गांधी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. बुधवार को मेनका गांधी के कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने थाली बजाकर गुस्से का इजहार किया. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाया और आक्रोशित कांग्रेसियों को कार्यालय के नजदीक नहीं आने दिया. लगभग आधे घंटे तक गहमागहमी का माहौल रहा.

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता लामबंद होकर सड़कों पर उतरे. थाली और ताली बजाकर सांसद मेनका गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से काफिला कलेक्ट्रेट गेट और विकास भवन होते हुए जिला पंचायत गेट पर पहुंचा. कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि महीने भर से किसानों का आंदोलन चल रहा है. किसान काफी गुस्से में है. कई किसानों ने इस प्रदर्शन की सफलता के पीछे अपनी जान तक गंवा दी है. चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित किसान दिवस के अवसर पर हम सांसद को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए निकले हैं. थाली बजाकर हम उन्हें चेतावनी देने आए हैं कि वे प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री समेत अन्य लोगों से बात करें और समस्या का समाधान कराएं.

16:17 December 23

हरदोई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद के आवास का किया घेराव

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद के आवास का किया घेराव.

हरदोई : जिले में आज कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा सांसद जयप्रकाश रावत के आवास का घेराव किया. भाजपा सांसद के घर के बाहर बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि हमारी मांग है कि सरकार कृषि कानून को वापस ले और एमएसपी की गारंटी दे. साथ ही किसानों को अपनी फसल का एमआरपी तय करने का अधिकार मिले. पूर्व में उन्होंने जो ज्ञापन दिया था, उसका भी जवाब सांसद दें और बताएं कि कितने धान खरीद केंद्रों पर जाकर उन्होंने निरीक्षण किया. जब हरदोई के सांसद हरदोई में नहीं रहते हैं, तो ऐसे में जनता के लिए उन्होंने क्या किया, यह बताएं.

16:09 December 23

बसपा सांसद के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बसपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता.

बिजनौर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सरकार को घेरने का काम किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली और ताली बजाकर सड़क पर उतर कर बसपा सांसद मलूक नागर के घर पर जाकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांसद और विधायक किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर नहीं चल रहे हैं और किसान आंदोलन में किसी तरीके का सहयोग नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर आज कांग्रेसियों ने सांसद के घर जाकर ताली बजा कर अपना विरोध जताया. कांग्रेस के जिला महामंत्री मुनीश त्यागी ने कहा कि इस सरकार में सांसद और विधायक किसान के मुद्दे को लेकर कुंभकरण की नींद सो रहे हैं. आज हमने थाली और ताली बजा कर उन्हें जगाने का काम किया है. इसके बावजूद भी अगर सांसद और विधायक किसानों के समर्थन में नहीं आते हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में किसान अपना वोट देकर इन्हें सबक सिखाने का काम करेगा.

16:02 December 23

अमरोहा में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ता .

अमरोहा :जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह कटारिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के आवास को घेरने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन उससे पहले ही रास्ते में उनको विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया. इस पूरे मामले में जिलाअध्यक्ष ओंकार सिंह कटारिया ने प्रदेश और केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया और कहा कि इन सब तानाशाही का जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी.

14:56 December 23

बीजेपी सांसद का घर घेरने की कोशिश में कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरफ्तार.

लखनऊ :केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर जहां दिल्ली की सीमा पर बड़ी संख्या में किसान लगातार अपना धरना जारी रखे हुए हैं. वहीं किसानों के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ मोदी सरकार के खिलाफ जमकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सांसद और विधायक का आवास घेर रहे हैं.

अयोध्या में कांग्रेसियों ने किया हंगामा
अयोध्या में कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया और भाजपा सांसद लल्लू सिंह का आवास घेरने की कोशिश भी की. कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर सांसद के आवास तक पहुंचते इससे पहले ही उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया और सभी को पुलिस की गाड़ियों में बैठाकर पुलिस लाइन भेज दिया है.

सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार की सुबह कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव अन्य समर्थकों के साथ सहादतगंज पहुंच गए, जहां पर सांसद लल्लू सिंह के आवास से करीब 100 मीटर दूर उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगा दिया. उग्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैरिकेड को ढकेल दिया और जबरिया बीजेपी सांसद के घर की तरफ बढ़े. इससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

'पुलिस के दम पर कांग्रेसियों का दमन कर रही सरकार'
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पुलिस के दम पर कांग्रेसियों का दमन कर रही है. किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता अपना आंदोलन जारी रखेंगे. भले ही इसके बदले उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़े. एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि कृषि कानून को लेकर कांग्रेस ने आज अपना विरोध प्रदर्शन करने की बात कही थी, जिन्हें शांतिपूर्ण ढंग से रोकने का प्रयास किया गया था. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास किया. इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details