उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि, गिनाए पूर्व पीएम के कार्य - राजीव गांधी की जयंती

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज देश राजीव गांधी की जयंती पर उनके बलिदान को याद कर रहा है.

राजीव गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि.
राजीव गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि.

By

Published : Aug 20, 2020, 10:14 PM IST

लखनऊ:देश आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती मना रहा है. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में भी धूमधाम से राजीव गांधी की जयंती मनाई गई. कालिदास मार्ग स्थित राजीव गांधी प्रतिमा, कांग्रेस कार्यालय के सामने राजीव चौक चौराहे और कांग्रेस कार्यालय के अंदर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया.

राजीव गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि.

डिजिटल क्रांति लाए थे राजीव
देश के प्रधानमंत्री बनने से पहले राजीव गांधी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. इसके बाद उन्होंने 1984 में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी कार्यभार संभाला और देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने. राजीव गांधी ने देश में इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी डिजिटल क्रांति की शुरुआत की थी. राजीव गांधी के कार्यकाल में देश के युवाओं को मताधिकार के लिए तय आयु में परिवर्तन किया गया. बता दें कि पहले मतदान करने का अधिकार 21 साल में मिलता था, जिसे घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें-राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर कांग्रेस की तैयारियां तेज

राजीव गांधी को किया याद
75 साल पहले यानी 20 अगस्त 1944 राजीव गांधी का जन्म हुआ था. 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद वे देश के प्रधानमंत्री बने थे. आज उनकी जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया. पार्टी कार्यालय पर राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर एक सभा का आयोजित किया गया, इसमें राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

'देश याद कर रहा राजीव का योगदान'
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि राजीव गांधी भारतीय राजनीति में एक खुशबू के झोंके की तरह आए थे. उन्होंने देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी और युवाओं के लिए मताधिकार की उम्र को घटाया. इसके साथ ही राजीव जी ने पंचायत राज और जिला पंचायत चुनाव में महिलाओं और पिछले वर्ग के लोगों को आरक्षण दिया. आज उनकी जयंती पर देश उनके बलिदान को याद कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details