कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर हुए हमले की जांच को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - congress workers
रायबरेली में कांग्रेस विधायक आदिति सिंह के ऊपर हुए हमले और जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का प्रयास मामले में कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है.
राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन सौपते कांग्रेस कार्यकर्ता.
लखनऊ: रायबरेली में कांग्रेस विधायक के ऊपर हुए हमले को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्यपाल राम नाईक से मिलने पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने आदिति सिंह के ऊपर हुए हमले और जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का प्रयास मामले में राज्यपाल को ज्ञापन सौंप उच्च स्तरीय जांच कराने मांग की है.
- राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से मिलने वाले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ,सांसद संजय सिंह सांसद पीएल पुनिया, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह उपस्थित रहे.
- कांग्रेस नेताओं ने रायबरेली में हुई घटना का पूरा ब्यौरा दिया और कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का हवाला देते हुए दोषी अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की.
- कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस की विधायक पर हमला हुआ, इससे प्रदेश में आम लोगों की स्थिति आसानी से समझी जा सकती है.
- राज्यपाल ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है.