फतेहपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में रुझानों के मुताबिक जीत झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में जा रही है. चुनाव परिमणामों में जहां गठबंधन बहुमत की तरफ बढ़ रहा है, वहीं बीजेपी महज 25 सीटों पर ही आगे चल रही है.
झारखंड चुनाव पर प्रतिक्रिया देतीं बीजेपी सांसद. भाजपा के हाथ से झारखंड की सत्ता निकलने पर केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राजनीति में हार-जीत का सिलसिला चलता रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर समीक्षा करेगी. साध्वी निरंजन ने कहा कि 2014 में हम जिन पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़े थे, वे इस बार हमारे साथ नहीं हैं, इसका भी असर चुनाव परिणामों पर पड़ा है. इस चुनाव में मत प्रतिशत बीजेपी का बढ़ा है, जो कि पार्टी के लिए अच्छा संकेत है. साध्वी निरंजन ज्योति जिले में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंची थीं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
जौनपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बाजार में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झारखंड में मिली बहुमत को लेकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लिए राहुल गांधी जिंदाबाद और सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई.
झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना. यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को आइना दिखाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले लाकर सरकार ने आम इंसान की कमर तोड़ने का काम किया है, जिससे भारत की जीडीपी ग्रोथ 4.5 प्रतिशत से भी कम हो गई है. अब जनता कांग्रेस को लाना चाहती है, जिससे अब एक-एक कर राज्य कांग्रेस के पास जाता दिख रहा है.
कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को दिया जीत का श्रेय
वाराणसी: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर अब कांग्रेस गठबंधन नए सिरे से सरकार बनाने की कवायद करने जा रही है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस खुशी पर जीत का इजहार पटाखे फोड़ कर किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को जीत का श्रेय देते हुए उनकी तस्वीर के साथ जश्न मनाया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिस तरह से राहुल गांधी मेहनत कर रहे हैं, यह उसका नतीजा है कि कांग्रेस एक-एक कर राज्यों में वापसी करती दिख रही है और बीजेपी कमजोर होती जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की तस्वीर को मिठाई खिलाते हुए और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और जीत की बधाई दी.