उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ :कांग्रेसी बोले, प्रियंका के आने से फेल हुए मोदी - लखनऊ समाचार

सोमवार की सुबह जब लोग दफ्तर के लिए अपने घर से निकले तो राजधानी की रंगत ही बदली हुई नजर आई सड़कों पर केवल कांग्रेस के झंडे ही दिखाई दिए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल नहीं नरेंद्र मोदी फेल हो गए हैं.

By

Published : Feb 11, 2019, 3:12 PM IST

लखनऊ : प्रियंका गांधी के रोड शो से पहले कांग्रेसियों ने राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजा दिया है. रोड शो वाले सभी चौराहे और सड़कों पर झंडे और बैनर इस तरह लगाए गए हैं कि हर तरफ कांग्रेस का ही रंग दिखाई दे रहा है. प्रियंका के आने पर भाजपाइयों की ओर से उठ रहे सवालों के जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल नहीं नरेंद्र मोदी फेल हो गए हैं इसलिए उन्हें प्रियंका से डर लग रहा है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल नहीं नरेंद्र मोदी फेल हो गए हैं.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार के लखनऊ पहुंचेने से पहले ही कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके स्वागत में चौराहों पर जुटना शुरू कर दिया था. प्रियंका के आने से उत्साहित कांग्रेसियों ने राजधानी की सड़कों और चौराहों समेत पूरे रास्ते को झंडे, बैनर और होर्डिंग से इस कदर पाट दिया है कि दूसरे राजनीतिक दलों के निशान भी दिखाई नहीं दे रहे हैं.

सोमवार की सुबह जब लोग दफ्तर के लिए अपने घर से निकले तो राजधानी की रंगत ही बदली हुई नजर आई सड़कों पर केवल कांग्रेस के झंडे ही दिखाई दिए. वीवीआईपी गेस्ट हाउस के सामने बैठे कांग्रेसियों ने बताया कि प्रियंका गांधी का काफिला शाम 4 बजे तक यहां आएगा, लेकिन हम लोग अभी से उनके स्वागत में बैठे हुए हैं.

कांग्रेस में प्रियंका के आने से प्रदेश और देश की राजनीति में क्या असर पड़ेगा इस बारे में जब कांग्रेस समर्थकों से बात की गई तो उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की खामिया गिनाते हुए कहा कि किसानों और बेरोजगार युवाओं को प्रियंका गांधी कि राजनीती से ही बल मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details