लखनऊ: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) महिलाओं के सम्मान में लगातार आवाज बुलंद करती रही हैं. शनिवार को भी वह महिलाओं की ही आवाज बनने लखनऊ से लखीमपुर पहुंची थीं. वहां पर प्रियंका ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान जिन महिलाओं से अभद्रता हुई थी, उनसे मुलाकात की. उन्हें भरोसा दिलाया कि न्याय जरूर दिलाया जाएगा. उधर प्रियंका महिलाओं से न्याय की बात कर रही हैं, लेकिन इधर कांग्रेस की ही महिला पदाधिकारी प्रियंका गांधी से पिछले दो दिन से नहीं मिल पा रही हैं, जिससे वे काफी खफा हैं. प्रियंका से मुलाकात करने के लिए महिला पदाधिकारी और महिला सदस्य कांग्रेस मुख्यालय पर धरने पर बैठ गई हैं.
प्रियंका से मुलाकात न होने पर कांग्रेस पदाधिकारी परेशान. कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लगातार विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर रही हैं, लेकिन पिछले दो दिनों से उनकी ही पार्टी की महिला पदाधिकारियों को मीटिंग कराने के लिए बुलाया गया, लेकिन अब तक उनसे मुलाकात नहीं कराई गई. इससे नाराज प्रदेश अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल के नेतृत्व में तमाम महिला पदाधिकारियों ने कांग्रेस परिसर में अंदर जाने वाले मुख्य द्वार को ही घेर लिया. पूरा रास्ता घेरकर सभी धरने पर बैठ गईं. मुलाकात न होने को लेकर महिला पदाधिकारी रास्ता घेरे हुए हैं. कांग्रेसी नेता उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि वे रास्ता छोड़ दें, लेकिन महिला पदाधिकारियों की जिद है कि तब तक रास्ता खाली नहीं किया जाएगा, जब तक प्रियंका गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हो जाएगी.
महिला कांग्रेस मुरादाबाद की महानगर अध्यक्ष महक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि हम लोगों की मुलाकात नहीं हो पा रही है. यहां के जो कुछ पदाधिकारी हैं, जिनकी उन्होंने मीटिंग रखी है, हमारे पास भी फोन आया था कि महिला कांग्रेस की भी मीटिंग है. हमारा कहना है कि हमारी वह नेता हैं, उनके निर्देश पर हम काम कर रहे हैं. हमें भी मुलाकात करने है, उनके साथ काम करना है. महक ने कहा कि प्रियंका के अंदर जोश है, जो इस समय दिखाई भी दे रहा है, जिस तरीके से वह फील्ड में उतरी हुई हैं और वह काम कर रही हैं. प्रियंका गांधी मीटिंग में व्यस्त हैं. हमारा यह कहना है कि सुबह से हम यहां पर हैं, कल से लगातार महिलाएं आ रही हैं, उनको कम से कम 10 मिनट या 5 मिनट का तो टाइम दे देना चाहिए, लेकिन अभी तक मुलाकात नहीं हो पाई है.