लखनऊः 26 दिसंबर को निरस्त हुई कांग्रेस की महिला मैराथन अब मंगलवार को सुबह इकाना स्टेडियम में आयोजित हो रही है. इस मैराथन में तकरीबन 10 हजार महिलाओं के हिस्सा लेने की संभावना है. पार्टी की तरफ से मैराथन के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह आठ बजे से मैराथन शुरू होगी. इसके अलावा 28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस भी होता है. पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से इसे मनाने की तैयारी है.
'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान के तहत कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए मैराथन का आयोजन किया है. अब तक मेरठ और झांसी में मैराथन आयोजित हुई हो चुकी है. 26 दिसंबर को लखनऊ में भी मैराथन आयोजित होनी थी. 1090 चौराहा से पांच किलोमीटर की इस मैराथन के लिए तैयारियां भी पूरी हो गई थीं लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, जिसके बाद यह मैराथन निरस्त हो गई थी.
प्रशासन के इस रवैए के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पुलिस कमिश्नर आवास का घेराव भी किया था. अब 28 दिसंबर को इकाना स्टेडियम में मैराथन होगी. पार्टी के नेताओं ने स्कूल, कॉलेज और स्टेडियम की बेटियों का रजिस्ट्रेशन इस मैराथन के लिए कराया है. पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि कम से कम 10000 बेटियां इस मैराथन में हिस्सा लेंगी.