लखनऊ: कोरोना को देखते हुए सभी राजनीतिक दल वर्चुअल रैली कर रहे हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को साधने के प्रयास हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी भी वर्चुअल कैंपेन के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है. उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी की 10-10 एलईडी वैन भेजी जाएंगी. कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी का भाषण इनके जरिए जनता तक पहुंचाया जाएगा.
कांग्रेस के बड़े नेता भी सीधे तौर पर वर्चुअल संवाद करेंगे. इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में वॉररूम स्थापित किए जा रहे हैं. दो लाख व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किए गए हैं, जिनसे लोगों से सीधे संवाद किया जा रहा है. डिजिटल वार रूम से लगातार जनता को कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं, महिला और युवा घोषणापत्र से रूबरू कराया जा रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. पार्टी की तरफ से जो भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, उसको जनता के सामने डिजिटल टीम पेश कर रही है.
सोशल मीडिया की टीम फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दिन-रात कांग्रेस की मजबूती के प्रयास में जुटी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव बताते हैं कि कांग्रेस ने दो लाख व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से तीन करोड़ लोगों को अपने साथ जोड़ा है. सदस्यता अभियान चलाकर हर एक विधानसभा में हजारों नए लोगों को जोड़ा है. कांग्रेस ने प्रशिक्षण से पराक्रम के 700 से ज्यादा शिविर लगाए गए. दो लाख प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की फौज तैयार कर सोशल मीडिया की भी ट्रेनिंग दी गई है. बूथ स्तर तक के संगठन को प्रशिक्षण दिया गया है.
कांगेस पार्टी पिछले दो वर्षों से सोशल मीडिया टीम को तैयार कर रही थी. कांग्रेस की टीम सोशल मीडिया के जरिए जवाब देने तैयार हैं. प्रत्येक विधानसभा में दो लाख व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 60,000 लोगों को जोड़ा है. चुनाव आयोग ने वर्चुअल रैली और मीटिंग की परमिशन दी है. इसे देखते हुए कांग्रेस अब अपनी एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेगी. पहले भी पंचायत स्तर पर प्रियंका गांधी ने वर्चुअल मीटिंग की थीं. एलईडी वैन के माध्यम से कार्यकर्ताओं से सीधे संपर्क स्थापित किया था. अब विधानसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभा में एलईडी वैन के जरिए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और बड़े नेता सीधे संवाद स्थापित करेंगे.