लखनऊ:उत्तर प्रदेश में हाशिए पर चल रही कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे की अवाम के बीच पैठ जमाने को नित्य प्रयोग कर रही है. वहीं, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बढ़ी सक्रियता सुस्त कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहा है. मगर, चुनाव को लेकर लुभावने वादों से मतदाताओं के बीच कांग्रेस की चर्चा जरूर छिड़ गई है. वहीं, संगठन के पदाधिकारी भी अब हुंकार भरने लगे हैं. इस दौरान शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में शनिवार से 'प्रतिज्ञा' यात्रा शुरू करने का एलान किया गया.
बताया गया कि बाराबंकी से पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगी. कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि राज्य के कई शहरों में प्रतिज्ञा यात्रा शनिवार से शुरू होगी. इसके तीन रुट तय किए गए हैं. तीन जगह से शुरू होने वाली यात्रा के अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं.
पहले रुट की यात्रा वाराणसी से शुरू होगी. यह विभिन्न जिलों, कस्बों से होकर रायबरेली में समाप्त होगी. वहीं, यात्रा का दूसरा रूट बाराबंकी से शुरू होगा. यह बुंदेलखंड में समाप्त होगा. इसमें लखनऊ और उन्नाव भी शामिल है. वहीं, झांसी में यह यात्रा समाप्त होगी. तीसरे चरण की यात्रा का रूट सहारनपुर से शुरू होगा और इसका समापन मथुरा होगा.
बताया गया कि 23 अक्टूबर से शुरू होने वाली यात्रा एक नवंबर को समाप्त होगी. यात्रा कुल 30 जिलों से गुजरेगी. तीनों रूट की यात्रा को हरी झंडी बाराबंकी से प्रियंका गांधी दिखाएंगी.