उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर पीड़िता के समर्थन में कांग्रेस निकालेगी 'न्याय यात्रा' - पीड़िता के समर्थन में कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा

उत्तर प्रदेश की राजधानी में कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा शाहजहांपुर पीड़िता के समर्थन में 30 सितंबर को पदयात्रा शुरू करेगी. पदयात्रा का नाम न्याय यात्रा रखा गया है. इस पदयात्रा में कांग्रेस के कई गणमान्य भाग लेंगे.

लखनऊ में पीड़िता के समर्थन में न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस

By

Published : Sep 29, 2019, 9:43 PM IST

लखनऊ:कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व विधायक आराधना मिश्रा शाहजहांपुर की पीड़ित छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस 30 सितम्बर से शाहजहांपुर से लखनऊ तक पदयात्रा शुरू करेगी. इस पदयात्रा का नाम‘न्याय यात्रा’रखा गया है. आरोप लगाया कि योगी सरकार स्वामी चिन्मयानंद को बचाने का काम कर रही है.

दुष्कर्म के आरोपी भाजपा के पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानन्द को इस आरोप में जेल में बंद है. परन्तु सरकार उनकी पूरी मदद कर रही है. पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय उसके विरूद्ध ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए क्रास केस करके उसे गिरफ्तार करा दिया है.ताकि मुकदमें को कमजोर किया जा सके.

लखनऊ में पीड़िता के समर्थन में न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस

2011 में भी बलात्कार का मुकदमा हुआ है दर्ज

  • यह सरकार उस व्यक्ति को बचाने में पूरी ताकत लगा रही है, जिसके ऊपर पहले भी वर्ष 2011 में बलात्कार का मुकदमा दर्ज हो चुका है.
  • प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 में मुकदमा हटाने की कोशिश की थी. जिस पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी.
  • लगातार यौन उत्पीड़न करने वाले चिन्मयानन्द को फिर से बचाने की कवायद जारी है. यह भाजपा का असली चरित्र है.
  • अभी तक आरोपी के खिलाफ धारा 376 के अन्तर्गत बलात्कार का मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ है.
  • उन्नाव से लेकर शाहजहांपुर तक यह सरकार भाजपा के दुष्कर्मियों के साथ पूरी तरह से खड़ी दिखाई दे रही है.
  • मुकदमा करने वालों को पूरी तरह से खत्म करने का संकल्प लिये हुए है. इसीलिए उन्नाव में पीड़िता और उसके वकील की हत्या करने का प्रयास किया गया.
  • शाहजहांपुर में पीड़िता पर फिरौती का क्रास केस कर चिन्मयानन्द को बचाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है.

इसलिए कांग्रेस पार्टी ने यह संकल्प किया है कि इस न्याय यात्रा को निकालते हुए प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता इस यात्रा में भाग लेंगे. समय-समय पर कांग्रेस कमेटी के नेतागण भी पदयात्रा में भाग लेंगे.

इसे भी पढ़ें:-चिन्मयानंद केस में एक्शन मोड पर कांग्रेस, 30 सितंबर को निकालेगी पदयात्रा

कांग्रेस पार्टी की यह है मांग

  • आरेापी चिन्मयानन्द के खिलाफ तत्काल बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया जाए.
  • रेप पीड़िता को तुरन्त जेल से रिहा किया जाए.
  • पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार सुनिश्चित करे.
  • उक्त मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए ताकि तत्काल प्रभाव से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो.
  • पीड़िता को इंसाफ दिलाना पार्टी की प्राथमिक जिम्मेदारी है और यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस पार्टी लड़ेगी.
  • इस लड़ाई का आगाज 30 सितम्बर को शाहजहांपुर से शुरू किया जा रहा है.
  • शाहजहांपुर से लखनऊ तक होने वाली पदयात्रा में पूरे प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसजन (पूर्व मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, एम.एल.सी, पूर्व एम.एल.सी.) एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे.
  • यह यात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बताए अहिंसात्मक रास्ते पर शांतिपूर्वक तरीके से चलकर 180 किमी की पदयात्रा पूरी की जाएगी.


ऐसे निकाली जाएगी पदयात्रा

  • 30 सितम्बर 2019 को शहीद स्मारक, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय शाहजहांपुर के सामने से शुरू होकर उचैलिया में रात्रि विश्राम करेगी.
  • 1 अक्टूबर को उचैलिया से चलकर बेबे का कॉलेज, लखीमपुर में रात्रि विश्राम करेगी.
  • 2 अक्टूबर को लखीमपुर से चलकर महोली, सीतापुर
  • 3 अक्टूबर को महोली, सीतापुर से चलकर सीतापुर में रात्रि विश्राम करेगी.
  • 4 अक्टूबर को सीतापुर से चलकर कमलापुर सीतापुर
  • 5 अक्टूबर को कमलापुर, सीतापुर से चलकर अटरिया, सीतापुर में रात्रि विश्राम करेगी.
  • 6 अक्टूबर को अटरिया, सीतापुर से चलकर मड़ियांव
  • 7 अक्टूबर को लखनऊ में यात्रा का समापन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details