लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर सभी पार्टियां अब अलर्ट मोड में नजर आ रही हैं. एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. वहीं कांग्रेस भी अब बीजेपी को घेरने की तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार की राष्ट्रीय मौद्रीकरण योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार पर हमलावर दिख रही है. देशभर में कांग्रेस पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को घेरने का काम करेंगे. मंगलवार को कांग्रेस नेता अजय माकन लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. पार्टी के नेताओं का कहना है कि यहां पर वे प्रेस वार्ता कर राष्ट्रीय मौद्रीकरण योजना पर निशाना साधकर केंद्र सरकार की पोल खोलेंगे.
'दूरबीन लगाकर वस्तुएं बेंच रही सरकार'
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय का कहना है कि पूरे देश में कल कांग्रेस पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश की जनता को आगाह करना चाहती है. कांग्रेस ये बताना चाहती है कि भारत सरकार दूरबीन लगाकर देश में एक-एक चीज को बेचना चाहती है जो 70 साल में बनाई गई है. पंडित नेहरू से लेकर डॉ मनमोहन सिंह तक बनाई गई सभी चीजों को कैसे बेचना है, और बेचकर घर चलाना है, उसको लेकर राष्ट्रीय मौद्रीकरण योजना बनाई है. उसे हम मैत्रीकरण योजना कहते हैं, जो देश को कंगाल करने के लिए, भुखमरी में लाने के लिए, पूरे देश को तहस-नहस करने के लिए लाई है. वर्तमान भारत सरकार अपने देश का दिवालियापन करके देश को बर्बाद करना चाह रही है. सरकार को सचेत करने के लिए हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को जागरूक करेंगे. इसी सिलसिले में अजय माकन कल लखनऊ आ रहे हैं.
UP Assembly Election 2022: राष्ट्रीय मौद्रीकरण योजना पर केंद्र सरकार को घेरेगी कांग्रेस - केंद्र सरकार पर कांग्रेस का निशाना
केंद्र सराकर की राष्ट्रीय मौद्रीकरण योजना के विरोध में कांग्रेस अब पूरी तरीके से हमलावर नजर आ रही है. इसको लेकर कल यानी मंगलवार को कांग्रेस नेता अजय माकन प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लखनऊ पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढे़ं-युवक की आत्महत्या के 24 घंटे बाद मुर्दे पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी व मारपीट का केस
शताब्दी ट्रेन से पहुंचेंगे लखनऊ
दरअसल, सात सितंबर को कांग्रेस पार्टी देश के अलग-अलग राज्यों में राष्ट्रीय मौद्रीकरण योजना को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. इसी क्रम में अजय माकन का लखनऊ दौरा होगा. मंगलवार को शताब्दी ट्रेन से अजय माकन लखनऊ पहुंचेंगे. इसके बाद पार्टी कार्यालय पर मीडिया से मुखातिब होंगे. शाम को उनकी दिल्ली वापसी हो जाएगी.