लखनऊ: यूपी की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के तमाम बड़े कांग्रेसी नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. बैठक में प्लानिंग और रणनीति ग्रुप के नेता भी शामिल रहे. इस बैठक के दौरान यूपी में बढ़ते अपराध और जंगलराज को लेकर गंभीर चर्चा की गई और तय किया गया कि अपराधी गठजोड़ का कांग्रेस भंडाफोड़ करेगी. इसके तहत बिगड़ती कानून व्यवस्था और जंगलराज के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अभियान चलाएगी.
बैठक के दौरान अपराधियों और उनको संरक्षण देने वाले सत्ताधारी नेताओं को बेनकाब करने पर भी चर्चा की गई. पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सत्ता का खुला संरक्षण मिला हुआ है. अभियान चलाकर इसका पर्दाफाश किया जाएगा.
'प्रियंका गांधी रख रहीं प्रदेश की हर गतिविधि पर नजर'
यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अनूप पटेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश से जुड़ी हर गतिविधि पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी नजर बनाए हुए हैं. कानपुर में हुई मुठभेड़ में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के लिए प्रियंका ने संवेदना और दुख व्यक्त किया. अब यूपी के कांग्रेसी नेताओं से प्रियंका ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जंगल राज के खिलाफ अभियान छेड़ने का निर्देश दिया है. इसके बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एक साथ प्रदेश की योगी सरकार पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ हमला बोलने का प्लान तैयार करेंगे. जल्द ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस सड़क पर आंदोलन करते हुए नजर आएगी. इसके अलावा बढ़ते अपराध और जंगलराज के खिलाफ हर जिले में कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी.