लखनऊःकांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के जन्मदिन के मौके पर यूथ कांग्रेस ने नौकरी संवाद अभियान की शुरुआत की है. अगले 45 दिनों में कांग्रेस के पदाधिकारी प्रदेशभर के बेरोजगार युवाओं से मिलकर उनसे फॉर्म भराएंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. इसके बाद युवाओं को यह विश्वास दिलाएंगे कि कांग्रेस की सरकार आते ही प्राथमिकता के तौर पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा.
युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए चलाया अभियान. उठाई जाएगी बेरोजगार युवाओं की आवाज
इस मौके पर कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आज बेरोजगार युवाओं ने कांग्रेस के सामने अपना दर्द साझा किया. सभी बेरोजगारों ने चाहे वह तकनीकी सहायक बेरोजगार हों, 69000 शिक्षक भर्ती के बेरोजगार हों, टीईटी के बेरोजगार हों या बीपीएड से लेकर अन्य भर्तियों में बेरोजगार हो, जिन्होंने परीक्षा के आवेदन दिए हैं, पैसे जमा किए हैं, उन सभी बेरोजगारों ने अपने दर्द को साझा किया है. प्रियंका गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस ने आज यह तय किया है कि हम बेरोजगारों की समस्याओं को संकलित करने के लिए ब्लॉक और ग्राम स्तर पर जाएंगे और उन से फॉर्म भरवाएंगे. उनकी बेरोजगारी की जितनी भी समस्याएं हैं उनको संकलित करेंगे. इसके बाद उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सामने रखेंगे.
बेरोजगारों की आवाज बनेंगे हम
यूथ कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कनिष्ठ पांडेय ने कहा कि बेरोजगारी बहुत ही बड़ा मुद्दा बन कर युवाओं के बीच खड़ा हो गया है. इस मुद्दे को लेकर हमने आज एक अभियान लांच किया है. हम इस अभियान से बेरोजगारी की आवाज बनेंगे. ब्लॉक स्तर, ग्राम स्तर और तहसील स्तर पर उनकी आवाज उठाएंगे. युवा कांग्रेस संकल्प लेती है कि बेरोजगारों की आवाज को मजबूती से उठाकर इस गूंगी बहरी सरकार तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे.
बेरोजगार युवाओं का डाटा करेंगे तैयार
यूथ कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि हमारे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, प्रदेश कमेटी के सदस्य और विधानसभा ब्लॉक कमेटी के साथी बेरोजगार युवाओं का डाटा तैयार करेंगे. उनको यकीन दिलाएंगे कि आने वाले समय में आप को प्राथमिकता पर रखा जाएगा. सरकार बनते ही सबसे पहले रोजगार देंगे. उन्होंने कहा कि देश में 34 लाख युवा बेरोजगार हुए हैं. कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित यूथ कांग्रेस के नौकरी संवाद अभियान कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव तनु यादव, यूथ कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओमवीर यादव के साथ ही प्रदेश प्रवक्ता आस्था तिवारी मौजूद रहीं.