लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम को कांग्रेस लागू करेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन की व्यवस्था को पार्टी की ओर से बहाल किया गया है. इस तरह उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को कांग्रेस उनका हक वापस देगी. उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से जो गारंटी वहां के राज्य की जनता को दी गई है. वही गारंटी उत्तर प्रदेश की जनता को भी कांग्रेस देगी. भले ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी 3 वर्ष से अधिक का समय है लेकिन कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन बहाली की बात पर अपने पक्ष में माहौल बनाने का काम करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान को आगामी लोकसभा चुनाव चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
दलितों को निशान बना रही भाजपा :प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दलित गौरव संवाद में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में निशाना बनाकर दलितों को मारा जा रहा है, भाजपा सरकार अपराधियों को बचा रही है, दलितों पर अत्याचार करने वालों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनको संरक्षण दे रहे हैं. प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं बचा है जहां पर दलितों के साथ अत्याचार ना हो रहे हो. उन्होंने भाजपा को याद दिलाया कि किस तरह से हाथरस, लखीमपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, बहराइच सहित तमाम जनपदों में दलितों पर जो अत्याचार हुआ, दलितों की हत्याएं हुईं उसमें सरकार अपराधियों के साथ खड़ी थी.