लखनऊ:बढ़ती महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर कल कांग्रेस हल्ला बोलेगी. बढ़ती मंहगाई व आम लोगों की समस्याओं के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से सोमवार को दिन में 1:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. INC (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) की प्रवक्ता प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.
बढ़ती महंगाई के खिलाफ सोमवार को देश व्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस - बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन
बढ़ती महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर कल कांग्रेस हल्ला बोलेगी. बढ़ती मंहगाई व आम लोगों की समस्याओं के मुद्दे पर कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे.
सोमवार को कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी. इसी कड़ी में यूपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेसी मैदान में उतरेंगे और आंदोलन में शामिल होंगे. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कांग्रेस ने महंगाई व बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का प्रयास किया हो. इससे पहले भी कांग्रेस देश व प्रदेश स्तरीय आंदोलन करके सरकार के खिलाफ हल्ला बोल चुकी है.
इसे पढ़ें- एक मिनट 25 सेकेंड में हाथ से तोड़े 211 नारियल, भारत के लिए बनाना चाहता है ये रिकार्ड