उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की समस्याओं को लेकर 4 दिसंबर को प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के बाद किसानों को जेल भेजने और अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश भर में सरकार का विरोध करेगी. कांग्रेस चार दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला और तहसील मुख्यालयों पर विरोध करेगी.

etv bharat
चार दिसंबर से सरकार का विरोध करेगी कांग्रेस.

By

Published : Nov 28, 2019, 1:36 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ किसानों के मुद्दे पर आंदोलन का ऐलान कर दिया है. प्रदेश में पराली जलाने वाले 1000 से ज्यादा किसानों को जेल भेजने का विरोध कर रही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर को कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता गन्ना मूल्य बढ़ाने और पराली जलाने पर जेल भेजने के विरोध में जोरदार आंदोलन करेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष खुद पश्चिम उत्तर प्रदेश में आंदोलन की कमान संभालेंगे.

चार दिसंबर से सरकार का विरोध करेगी कांग्रेस.

ईटीवी भारत से बोले अजय कुमार लल्लू

  • 4 दिसंबर को किसान समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगे.
  • योगी सरकार किसानों की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है.
  • पिछले 3 सालों से योगी सरकार ने किसानों का गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया है.
  • सरकार के कई ऐसे फैसले हैं, जिनकी वजह से किसानों की फसल उत्पादन लागत बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा : राष्ट्रपति ने रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में कैंसर यूनिट का किया उद्घाटन

किसानों को जेल भेजने का विरोध करेगी कांग्रेस

  • सरकार ने पराली का अलग कार्यों में उपयोग करने का कोई विकल्प अब तक किसानों के सामने नहीं पेश किया है.
  • किसानों को पराली का वाजिब मूल्य भी नहीं दिलाया जा रहा है.
  • योगी सरकार में प्रदेश के 1000 से ज्यादा किसानों को पराली जलाने के आरोप में जेल में डाल दिया है.
  • कांग्रेस 4 दिसंबर को पार्टी के सभी जिला और तहसील मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details