उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेसः अजय कुमार लल्लू - uttar pardesh news

उत्तर प्रदेश के सभी जिले में कांग्रेस (Congress) 9 और 10 अगस्त को योगी सरकार (Yogi Government) के खिलाफ आंदोलन करेंगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

By

Published : Aug 4, 2021, 4:42 PM IST

लखनऊः आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए कांग्रेस पार्टी भाजपा से लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी 9 और 10 अगस्त को विभिन्न मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेशभर में योगी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) में युवाओं को रोजगार की स्थान पर लाठी और डंडे मिल रहे हैं. किसानों को परेशान हैं और बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था संभालने में फेल हो चुकी है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि लंबी लंबी हांकने वाले होर्डिंग, बैनर और पीआर एजेंसी वाले मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है. कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार और सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी. यह आंदोलन प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र और जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान भाजपा की जनता विरोधी नीतियों के बारे में जनता को अवगत कराया जाएगा. रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी जितेंद्र सिंह बबलू के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस पर कार्टून बनना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-'कोरोनाकाल में दो साल गुम रहे राहुल, अब मीडिया कवरेज को चला रहे साइकिल, किसान आंदोलन भी प्रायोजित'


कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को सीतापुर के अभिनव भार्गव को उनके समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल भी कराया है. अभिनव भार्गव सीतापुर में पीस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अभिनव के पार्टी में शामिल होने से जिले में कांग्रेस मजबूत होगी. इस मौके पर पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रवक्ता अशोक सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details