लखनऊ : रायबरेली में कांग्रेस की सदर विधायक अदिति सिंह पर हुए हमले के बाद पूरे प्रदेश में सियासत गरमा गई है. रायबरेली की आंच अब लखनऊ स्थित कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय तक पहुंच गई है. कल कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस कर रायबरेली से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के साथ ही उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह के काले कारनामों का चिट्ठा खोलेंगे. कांग्रेस लगातार बीजेपी पर रायबरेली की घटना को लेकर हमलावर है.
- यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का गढ़ रायबरेली इस समय कुरुक्षेत्र बन गया है.
- कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी और भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह की रायबरेली सीट पर टक्कर से दोनों पक्षों में तनातनी जारी रही.
- चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के भाई और जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर रायबरेली जिला तप रहा है.
- कांग्रेस ने आज रायबरेली में महिला विधायक अदिति सिंह और उनके पिता अखिलेश सिंह पर हुए हमले के लिए सीधे तौर पर भाजपा के प्रत्याशी और एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह और उनके भाई अवधेश प्रताप सिंह को जिम्मेदार ठहराया है.