उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस ने शुरू किया 'आजादी मेरा अभिमान' - 20 अगस्त को कांग्रेस आयोजित करेगी प्रतियोगिता

अगस्त क्रांति दिवस पर यूपी कांग्रेस ने 'आजादी मेरा अभिमान' शुरू किया है. इस दौरान कांग्रेस 20 अगस्त तक कई जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगी.

etv bharat
कांग्रेस ने शुरू किया आजादी मेरा अभिमान कार्यक्रम

By

Published : Aug 10, 2020, 1:51 AM IST

लखनऊ:अगस्त क्रांति की वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस ने 20 अगस्त तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का एलान किया है. इसके तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही आजादी के संघर्ष में भाजपा और आरएसएस की शून्य भूमिका और अंग्रेजों के साथ साठगांठ करने वालों से भी लोगों को परिचित कराने का एलान किया है.

कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उन्हें आजादी के संघर्ष का इतिहास बताएंगे. कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडे ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 10 दिन के इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जन सामान्य के बीच जाकर उन्हें बताएंगे कि आजादी के संघर्ष में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोगों का योगदान शून्य रहा है. इतना नहीं इन लोगों ने अंग्रेजों के साथ साठगांठ कर आजादी के लिए संघर्ष कर रहे लोगों को जेल पहुंचाने और फांसी पर चढ़ाने में भी सहयोग किया है.

कांग्रेस ने शुरू किया 'आजादी मेरा अभिमान' कार्यक्रम.

उन्होंने बताया कि आजादी का संघर्ष कांग्रेस की विरासत है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर 10 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत 10 अगस्त को 'जरा याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद स्थल और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों पर पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और स्वतंत्रता सेनानी संदेश की शपथ लेंगे.

वहीं 11 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उनका और उनके परिवार का सम्मान किया जाएगा, जबकि 12 अगस्त को आजादी की लड़ाई की फोटो प्रदर्शनी का आयोजन सभी जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा. अगस्त को आजादी का झरोखा कार्यक्रम के तहत फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और 14 अगस्त को 'झंडा ऊंचा रहे हमारा' कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया पर सेल्फी विद तिरंगा और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.

प्रमोद पांडे ने कहा कि इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ध्वजारोहण एवं प्रभातफेरी का भी आयोजन करेंगे. वहीं 16 से 19 अगस्त के दौरान 'आजादी मेरा अभिमान' विषय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा और 20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने भाजपा और पीएम मोदी व सीएम योगी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंग्रेजों के शासन में लोगों का दमन किया जा रहा था, आज उसी तरह की स्थितियां हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता इस लड़ाई में विजेता बनकर निकलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details