लखनऊ:अगस्त क्रांति की वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस ने 20 अगस्त तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का एलान किया है. इसके तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही आजादी के संघर्ष में भाजपा और आरएसएस की शून्य भूमिका और अंग्रेजों के साथ साठगांठ करने वालों से भी लोगों को परिचित कराने का एलान किया है.
कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उन्हें आजादी के संघर्ष का इतिहास बताएंगे. कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडे ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 10 दिन के इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जन सामान्य के बीच जाकर उन्हें बताएंगे कि आजादी के संघर्ष में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोगों का योगदान शून्य रहा है. इतना नहीं इन लोगों ने अंग्रेजों के साथ साठगांठ कर आजादी के लिए संघर्ष कर रहे लोगों को जेल पहुंचाने और फांसी पर चढ़ाने में भी सहयोग किया है.
उन्होंने बताया कि आजादी का संघर्ष कांग्रेस की विरासत है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर 10 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत 10 अगस्त को 'जरा याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद स्थल और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों पर पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और स्वतंत्रता सेनानी संदेश की शपथ लेंगे.