उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: महिला सुरक्षा पर कांग्रेस का कार्यक्रम, 13 दिसंबर को 'मैं साहस हूं' का होगा आयोजन - कांग्रेस का मैं साहस हूं कार्यक्रम दिसम्बर में

यूपी की राजधानी लखनऊ में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के संघर्ष का नारा देते हुए कांग्रेस ने 'मैं साहस हूं' कार्यक्रम का ऐलान किया है. कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी किया जाएगा.

etv bharat
कांग्रेस के कार्यक्रम का ऐलान

By

Published : Dec 11, 2019, 6:33 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 10:26 AM IST

लखनऊ:शहर में महिलाओं के मान सम्मान और सुरक्षा के लिए संघर्ष का नारा देते हुए कांग्रेस ने 'मैं साहस हूं' कार्यक्रम का ऐलान किया है. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी किया जाएगा.

महिला सुरक्षा पर कांग्रेस का कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि प्रदेश और देश में जिस तरह से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खतरे का माहौल बना हुआ है. महिलाओं के मान सम्मान के रक्षा करने में सरकारें नाकाम हो रही हैं. साथ ही भाजपा सरकार महिलाओं के साथ अपराध करने वाले लोगों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है. ऐसे में सरकार जिन महिलाओं को इंसाफ दिला पाने में नाकाम है, कांग्रेस उन महिलाओं के हक की लड़ाई में उनके साथ मजबूती के साथ खड़ी है. कांग्रेस पीड़ित महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन करेगी.

यह भी पढ़ें: गोधरा दंगा : गुजरात विधान सभा में रखी गई नानावती आयोग की रिपोर्ट, मोदी को क्लीन चिट

13 दिसंबर को दिल्ली में जंतर मंतर से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. अखिल भारतीय कांग्रेस के महिला संगठन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस कार्यक्रम को 'मैं साहस हूं' नाम दिया है. महिला कार्यकर्ता जंतर मंतर से कैंडल मार्च निकालेंगे. इसी तरह यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्नाव, शाहजहांपुर और मैनपुरी में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के विरोध में प्रियंका गांधी ने आवाज उठाई है. उससे भाजपा सरकार बेनकाब हुई है. महिलाओं को इंसाफ देने के लिए सरकार को मजबूर करने में प्रियंका गांधी की भूमिका सबसे ज्यादा है. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के बताए रास्ते पर चलकर महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे.

Last Updated : Dec 12, 2019, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details