उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: छात्रों के बीच जाएगी कांग्रेस, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में करेगी सभाएं - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिशें कर रही है. इसी के तहत कांग्रेस छात्रों के बीच जाकर उनको अपने साथ जोड़ने के लिए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में गोष्ठियां और सभाएं आयोजित करेगी. सभाओं और संगोष्ठी के जरिए युवाओं को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेगी.

etv bharat
कांग्रेस विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में करेगी सभाएं.

By

Published : Jan 4, 2020, 3:26 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में खोया हुआ जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस हर तरह के जतन कर रही है. अब कांग्रेस पार्टी छात्रों के बीच जाकर युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में गोष्ठियां और सभाएं आयोजित करेगी. अभी तक कांग्रेस की नर्सरी कहे जाने वाले एनएसयूआई छात्रों को संगठन के साथ जोड़ने का काम करती है. अब खुद कांग्रेस पार्टी छात्रों के बीच जाएगी. उन्हें पार्टी के साथ जोड़ेगी.

कांग्रेस विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में करेगी सभाएं.

कांग्रेस विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में करेगी सभाएं

  • पिछले कई दशक से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस हालत लगातार खराब होती रही है.
  • अब समय-समय पर कांग्रेस सरकार को आईना दिखाने के लिए आंदोलन करती हुई नजर आती है.
  • जनहित के हर मुद्दे को जनता को साथ लेकर प्रमुखता से उठाती है.
  • संगठन में बदलाव कर अच्छे लोगों को अपने साथ जोड़ भी रही है.
  • पार्टी सदस्यता अभियान चलाकर अपना जनाधार बढ़ाने की भी कोशिशें कर रही है.

इस सबके साथ ही अब कांग्रेस पार्टी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी की उपलब्धियों और भाजपा की नाकामियों को गिनाने का काम करेगी. सभाओं और संगोष्ठी के जरिए युवाओं को अपने साथ जोड़ने के प्रयास करेगी. कांग्रेस का मानना है कि पार्टी के साथ युवा जुड़ जाएंगे तो कोई भी ताकत कांग्रेस पार्टी को हरा नहीं पाएगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: लविवि के लॉ छात्राओं की दोबारा होंगी परीक्षाएं, परीक्षा 9 से 15 जनवरी तक होंगी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बताते हैं कि बहुत जल्द ही कांग्रेस विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में तमाम तरह के कार्यक्रम और संगोष्ठी आयोजित कराने का प्लान बना रही है. इन कार्यक्रमों में बड़े स्तर के नेता भी शामिल होंगे और युवाओं को प्रभावित करने का काम करेंगे, जिससे कांग्रेस के हाथ को मजबूती मिल सके और पार्टी खोया हुआ जनाधार वापस पा सके. तमाम विषयों और पहलुओं पर कांग्रेस पार्टी ने बैठक में चिंतन- मंथन किया. निश्चित रूप से हम सब लोग कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की दिशा में बहुत सारे कदम उठा रहे हैं. उसी क्रम में लगातार हम सशक्त विपक्ष के रूप में जनता की आवाज, किसानों की आवाज, महिलाओं की आवाज उठा रहे हैं.

सरकार के भ्रष्टाचार को परत-दर-परत खोलने का काम कर रहे हैं. उसी दिशा में लगातार नौजवानों के बीच जा रहे हैं. अब अपने खोए हुए जनाधार को वापस लाने के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में गोष्ठियां करेंगे और नौजवानों को अपने साथ जोड़ेंगे. जो भाजपा तमाम विषमताओं को फैलाकर नौजवानों को रोजगार परक व्यवस्था देने के बजाय हिंदू और मुसलमान में खेलने का काम कर रही है. निश्चित रूप से इन तथ्यों के साथ इन बिंदुओं के साथ हम उनके बीच जाएंगे.
-अजय कुमार लल्लू, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details