उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को कानूनी सहायता देगी कांग्रेस - stand of congress on CAA protest

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों पर मुकदमें दर्ज हुए हैं उन्हें कानूनी सहायता देने के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है. ये निर्णय प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में चली अधिवक्ताओं की बैठक में लिया गया. इसकी जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने दी.

etv bharat
प्रियंका गांधी और सलमान खुर्शीद.

By

Published : Dec 30, 2019, 8:17 PM IST

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन करने वाले लोगों की कांग्रेस पार्टी कानूनी मदद करने के लिए तैयार है. सोमवार को प्रदेश मुख्यालय में हुई कांग्रेस अधिवक्ताओं की बैठत में इस योजना पर मुहर लग चुकी है. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने खुद इस योजना पर हामी भरी है.

कांग्रेस करेगी प्रदर्शनकारियों की कानूनी मदद.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को लगभग 3 घंटे तक प्रियंका गांधी के साथ अधिवक्ताओं की बैठक चली. इसमें उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून मामले में विरोध प्रदर्शन करने वालों के प्रकरण पर विचार किया गया. अलग-अलग जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर इस मीटिंग में अधिवक्ताओं से कानूनी सहायता के बारे में विचार किया गया. अधिवक्ताओं की टीम को इस काम की जिम्मेदारी दी गई है कि वह पुलिस की ओर से की जाने वाली कार्रवाई के बारे में अपने स्तर से मदद करें.

पढ़ें:भगवा रंग में बदले की भावना के लिये कोई जगह नहीं- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने इस बात की जानकारी मीडिया से साझा की. उन्होंने कहा कि पार्टी सभी पीड़ित परिवारों की मदद करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी ने सभी मामलों का दस्तावेज तैयार किया है और पीड़ित परिवारों के साथ लड़ाई में हमेशा खड़ी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details