भीलवाड़ा/लखनऊः कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव मैदान में जा रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस विकल्प नारे के साथ चुनाव का आगाज हो चुका है.
मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर धीरज ने कहा कि प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री का चेहरा होंगी या नहीं, यह फैसला वे खुद करेंगी. प्रदेश में संगठन में विस्तार पर उन्होंने कहा कि अजय माकन, गहलोत और डोटासरा के माध्यम से सहमति बना कर जल्द ही कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया जाएगा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर अपना जन्मदिन मनाने भीलवाड़ा पहुंचे थे. उनके विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर के सैकड़ों समर्थक उन्हें बधाई देने पहुंचे. उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि, पिछले 30 वर्ष से सपा, बसपा और भाजपा ने यूपी को लूटा है. अब यूपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि यूपी कांग्रेस संगठन (UP Congress Organization) में डेढ़ लाख कार्यकर्ता पदासीन हो चुके हैं. 23 अगस्त से 3 महीने तक कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. कांग्रेस बेरोजगारी, किसान हित, आमजन व दलित के साथ अन्याय व अत्याचार के मुद्दों पर जनता के बीच जाएगी. गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी.