लखनऊ:राजधानी में कांग्रेस की ओर से किसानों के मुद्दे पर चलाए जा रहे अभियान को गति देने के लिए पार्टी ने कमर कस ली है. अब जन जागरण अभियान को अगले महीने तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसानों की लड़ाई को व्यापक बनाने के लिए अभियान को जारी रखा जाएगा.
जन जागरण अभियान का समय बढ़ाया गया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने छह फरवरी से किसान जन जागरण अभियान शुरू किए जाने का एलान किया था. पांच चरणों में संचालित होने वाले इस अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों से मांग पत्र तैयार कराया और भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सांसद को ज्ञापन भी सौंपा. बुधवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में इस अभियान की समीक्षा बैठक बुलाई गई. जिसके बाद जन जागरण अभियान को और आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया.