लखनऊ :उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन अपने न्याय पंचायत से, ब्लॉक से, ग्राम सभा से और सभी जिलों से जन मुद्दों को आमंत्रित कर रहा है. कांग्रेस पार्टी 2022 के चुनाव में जन भावनाओं को समझते हुए जनता के मुद्दों को ही अपना मुद्दा बनाएगी. कांग्रेस पार्टी का मानना है कि जन समर्थन बिना जनभागीदारी के नहीं मिलता, इसलिए जन भावनाओं को समझते हुए आम आवाम के सपनों को साकार करने के लिए उनके मुद्दों से जुड़ी हुई हर बात को सामने रखा जाएगा. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी तक जन भावनाओं के मुद्दे पहुंचाएगा. आम आदमी के मुद्दों को चुनाव में प्राथमिकता पर रखा जाएगा.
यूपी विधानसभा चुनाव : जनता की राय लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी कांग्रेस - कांग्रेस का घोषणा पत्र
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी जनता की राय लेकर ही मैदान में उतरेगी. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को पार्टी ने इसका जिम्मा सौंपा है. राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के चेयरमैन शैलेंद्र तिवारी का कहना है कि इसके लिए प्रोफार्मा तैयार किया गया है. जनता की राय और मुद्दे कांग्रेस के लिए अहम होंगे, उन्हीं मुद्दों को केंद्र में रखकर चुनावी मैदान में उतरेंगे.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेसी नेता ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज कराई FIR, सोनिया गांधी को लिखा पत्र
नोट किए गए जनता के मुद्दे
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि जब पार्टी ने संगठन सृजन अभियान चलाया था तो उस दौरान जनता के मुद्दों को प्राथमिकता पर रखने के लिए प्रोफार्मा तैयार किया गया. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के संकल्प पत्र में जनता के इन मुद्दों को रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: भाजपा को टक्कर देने के लिए कमर कस रहा भागीदारी मोर्चा
राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के चेयरमैन शैलेंद्र तिवारी का कहना है कि जिस तरह से 2022 में कोरोना नामक भयंकर महामारी से उत्तर प्रदेश सरकार प्रचंड बहुमत के बाद भी अस्पताल, बेड, दवा सब कुछ हवा में. जरूरत की चीज तक न दे पाई उत्तर प्रदेश सरकार. इन सब बातों से सीख लेते हुए राजीव गांधी पंचायतीराज ने आमजन मुद्दों को अपने न्याय पंचायत, ब्लॉक, ग्रामसभा, तमाम गली और मोहल्ले की समितियों और संगठनों को आमंत्रित किया है.