लखनऊः तीनों कृषि कानूनों की वापसी (Farm law repealed) के एलान को किसानों के संघर्ष की जीत बताते हुए कांग्रेस ने 20 नवंबर को किसान विजय दिवस मनाने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा तीन कठोर कृषि कानूनों को निरस्त करना हमारे किसानों की जीत है, जो कि किसानों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों, उनके बलिदानों, कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट विपक्ष के साल भर के अटूट संघर्षाें का परिणाम है.
उन्होंने कहा कि बुराई पर यह सामूहिक जीत विनम्रतापूर्वक हमारे देश के सभी अन्नदाताओं को समर्पित है. किसान विरोधी कानूनों का हमारे अन्नदाताओं ने एकजुटता के साथ विरोध किया, जिसके परिणाम स्वरूप ही सरकार को यह तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा.
किसानों की इस जीत पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 20 नवंबर को ‘‘किसान विजय दिवस’’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इन कानूनों को निरस्त करने में सरकार ने देरी की, जिसकी वजह से 700 किसानों को शहीद होना पड़ा. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को जिले से लेकर ब्लाक स्तर तक किसान विजय दिवस मनाते हुए कार्यकर्ता शहीद किसानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे और उनके घर जाकर परिवार से मुलाकात करेंगे.