उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती मनाएगी कांग्रेस - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित कांग्रेस कार्यालय पर गुरुवार को इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाएगी. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कार्यक्रम में शिरकत देंगे.

प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल और भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी.

By

Published : Oct 30, 2019, 10:36 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस गुरुवार को देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को मनाएगी. प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ मनाया जाएगा. राजधानी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सभी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेस कार्यकर्ता बलिदान दिवस के रूप में मनाएंगे. इस मौके पर प्रदेश मुख्यालय के अलावा जिला और ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय एकता अखंडता और सद्भावना पर संगोष्ठी का आयोजन प्रमुख है.

राजधानी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू माल एवेन्यू स्थित कांग्रेश प्रदेश मुख्यालय नेहरू भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से भी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सुबह 10:15 बजे जीपीओ स्थित सरदार पटेल पार्क में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और अन्य कांग्रेसी नेता पहुंचेंगे. इसके बाद कांग्रेस पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय एकता अखंडता और सद्भावना पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रमों का आयोजन जिला और विकासखंड स्तर पर भी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: यूरोपीय सांसदों का कश्मीर दौरा कांग्रेस को नहीं आया रास, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details