उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खराब कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस ने विधानसभा से किया बहिर्गमन - यूपी सरकार

यूपी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने खराब कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा किया है. कांग्रेस की मांग पर सदन में कानून व्यवस्था पर चर्चा नहीं हुई. कांग्रेस ने सरकार को लोकतंत्र विरोधी बताया. इसके उपरांत सदन से बहिर्गमन किया.

etv bharat
आराधना मिश्रा.

By

Published : Aug 22, 2020, 3:30 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने खराब कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा किया है. कांग्रेस की मांग पर सदन में कानून व्यवस्था पर चर्चा नहीं हुई. इसके बाद सदस्य बेल में जाकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. कांग्रेस ने सरकार को लोकतंत्र विरोधी बताया. इसके उपरांत सदन से बहिर्गमन किया.

कांग्रेस का विधानसभा से वॉकआउट.

सदन से बाहर कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस ने नियम 56 के तहत कानून व्यवस्था और अपराध पर चर्चा की मांग की थी. प्रदेश में जंगलराज कायम है. सरकार सदन के बाहर और अंदर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है.

उन्होंने कहा कि नियम 11 में हमने कोरोना की रोकथाम के लिए चर्चा की मांग की थी. सरकार चर्चा नहीं करना चाहती. सरकार ने अलोकतांत्रिक परंपरा अपनाई है. यह विधानसभा के इतिहास में काला दिन है. 60 से अधिक विधेयक को समाप्त किया गया. 17 विधेयक बिना चर्चा के पास किए गए हैं. कांग्रेस हमेशा सरकार की जवाबदेही तय करती रही और आगे भी करती रहेगी. आराधना मिश्रा के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय लल्लू और अन्य सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details