लखनऊ:हाथरस की बेटी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. कांग्रेसी कार्यकर्ता वीवीआइपी गेस्ट हाउस के सामने पहुंचे ही थे, कि पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसके बावजूद उग्र कार्यकर्ता नहीं माने, वे आगे बढ़ते रहे. अंततः भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके अलावा जीपीओ पर भी प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के शव को जबरन जलाने पर भड़के कांग्रेसी
हाथरस की घटना पर लगातार विपक्षी दल सड़कों पर उतरकर सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. मंगलवार को मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनकी पुलिस से भी झड़प हुई. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर ली. इसके बाद देर रात जब हाथरस में पुलिस द्वारा मृतका के जबरन अंतिम संस्कार करने की खबर फैली, तो राजनीतिक दलों में फिर से उबाल आ गया. बुधवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में गुस्साए कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच करने लगे. इस दौरान जब वे वीवीआईपी गेस्ट हाउस के सामने पहुंचे थे तभी वहां पर बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने सभी को रोकने का प्रयास किया. उग्र कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इतना ही नहीं यूपी पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी भी हुई. इसके बाद गुस्साई भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. थोड़ी ही देर में तमाम कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
प्रदर्शन जारी रखने की धमकी दी
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की योगी सरकार के साथ ही हाथरस में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर यूपी पुलिस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती है. इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार परिवार के संपर्क में हैं. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस लगातार सड़कों पर प्रदर्शन करेगी. हम हर हाल में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे.