उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

किसानों का भीगा धान खरीदे सरकार, नुकसान की करे भरपाई : अजय कुमार लल्लू

By

Published : Nov 18, 2020, 12:46 AM IST

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश से हुई फसलों की बर्बादी पर चिंता जाहिर की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार के रवैये के कारण ही किसान बर्बादी की कागार पर पहुंच गए हैं. सरकारी क्रय केंद्रों पर समुचित धान की खरीद न होने से किसानों को नुकसान हुआ है. इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार किसानों का भीगा धान खरीदे, जिससे किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने बेमौसम बारिश से हुई फसलों की बर्बादी पर चिंता जाहिर की है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने धान की खरीद पर योगी सरकार पर निशाना साधा है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि एक तरफ धान की सरकारी खरीद न होने से किसान त्राहिमाम कर रहे थे, वहीं अब बेमौसम बारिश से धान भीगने से किसानों की कमर टूट गई है. खेतों के साथ ही खलिहानों और घरों पर सूखने के लिए रखा धान भी भीगकर खराब हो गया है. योगी सरकार किसानों का भीगा हुआ धान खरीदे और नुकसान की भरपाई करे.

परेशान हैं किसान, सरकार दे ध्यान
पार्टी मुख्यालय की तरफ से बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार किसानों के प्रति बिल्कुल संवेदनशील नहीं है. अगर सरकार ने समय से सरकारी क्रय केंद्र खोले होते तो आज किसानों को यह दिन न देखना पड़ता. सरकारी क्रय केंद्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार और बदहाली के चलते किसानों का धान बेमौसम वर्षा की भेंट चढ़ गया है. सरकारी क्रय केंद्रों पर समुचित धान की खरीद न होने से किसानों की हालात सबसे ज्यादा खराब हो गयी है. बरसात के कारण किसानों को आने वाली दलहन और तिलहन की फसलों का भी नुकसान उठाना पड़ा है. प्रदेश के रायबरेली, अमेठी व सुल्तानपुर आदि जनपदों में अभी भी धान की खेतों में कटाई चल रही है. धान की मड़ाई न हो पाने से धान भीगकर खराब हो रहा है. मटर और सरसों की बुआई की गई फसल बारिश के कारण बर्बाद हो गई है।

पराली के नाम किसानों का हो रहा दोहन
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पराली को लेकर भी प्रदेश की योगी सरकार किसानों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है. पराली के मुद्दे पर किसानों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है. पराली जलाने को लेकर कभी पुलिस तो कभी लेखपाल और सरकारी कर्मचारी किसानों का दोहन करने में जुटे हुए हैं.

किसान विरोधी है योगी सरकार
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि न्यायालय ने पराली के मुद्दे पर स्पष्ट रूप से राज्य सरकारों को पराली के निस्तारण और इसकी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया था. जबकि प्रदेश की योगी सरकार अपनी जिम्मेदारी से इतर किसानों का ही शोषण करने पर उतारू है. पराली जलाने के आरोप में अभी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूरे प्रदेश के सैंकड़ों किसानों को जेल भेजा गया है. प्रदेश सरकार का यह दोहरा रवैया किसान विरोधी नीति का परिचायक है.

किसानों का उत्पीड़न रोके सरकार
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार किसानों के साथ हो रहे दोहरे मापदण्ड को तत्काल बन्द कर पराली के नाम पर किसानों का उत्पीड़न रोके. वहीं बेमौसम बरसात से किसानों की धान सहित तिलहनी फसलों की बर्बादी पर किसानों के हुए नुकसान का समुचित मुआवजा प्रदान करे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details