लखनऊ: यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा प्रहार किया है. उनका कहना है कि योगी सरकार दागदार है. सरकार के दामन पर जो दाग लगे हैं, वह कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई करके धुल नहीं सकते हैं. हिम्मत है तो सरकार अपने मंत्रियों पर कार्रवाई करके दिखाए, जिनके संरक्षण में भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि DHFL में इतना बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, लेकिन इसके बावजूद अब तक ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है. होमगार्ड विभाग में भ्रष्टाचार का मामला आया था तो निजी सचिव पर कार्रवाई हुई, लेकिन क्या कोई निजी सचिव बिना मंत्री की सहमति के इस तरह का काम करेगा. निश्चित रूप से इसमें होमगार्ड विभाग के मंत्री भी शामिल थे. उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई नहीं की गई. सिडको का मामला सामने आया था. इस मामले में भी विभागीय मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.