उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंबल के बीहड़ में 21 गांव के लोग भूखे, कांग्रेस ने सरकार को लिखा पत्र - चंबल के बीहड़ में 21 गांव के लोग भूखे

कांग्रेश के उत्तर प्रदेश प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव को जो पत्र भेजा है. उसमें उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के सचिव अमर सिंह जांगिड़ ने बताया है कि चंबल के बीहड़ में 21 गांव के लोग भूखे हैं.

उत्तर प्रदेश प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव

By

Published : Apr 28, 2020, 11:57 AM IST

लखनऊ: जालौन के दस्यु प्रभावित 21 गांव के निवासियों के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है. कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव आर.के. तिवारी को पत्र भेजकर पीड़ित परिवारों की मदद करने का अनुरोध किया है. उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों की सूची सरकार को भेजी है.

21 गांव लोगों के सामने भोजन की समस्या
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के सचिव अमर सिंह जांगिड़ ने बताया है कि जालौन जिले के ब्लाक रामपुर स्थित चंबल के बीहड़ इलाके के लगभग 21 गांवों के निवासियों के सामने लॉकडाउन के चलते खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे लोगों की तत्काल मदद किए जाने की जरूरत है. उन्होंने अपने पत्र के साथ 21 गांव के लोगों के नाम और मोबाइल नंबर की सूची भी सरकार को भेजी है जिन्हें लॉक डाउन की वजह से भोजन संकट का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों को ठीक तरह से नहीं मिल रहा राशन
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार लगातार दावा कर रही है कि लॉकडाउन के दौरान कमजोर वर्ग के लोगों की मदद की जा रही हैं. इसके साथ ही उन्हें राशन भी मुहैया कराया गया है. साथ ही मुफ्त में राशन भी दिया जा रहा है, लेकिन हकीकत इसके उलट है. जालौन के 21 गांव में लोगों को भूखे रहना पड़ रहा है. इसी तरह के हालात प्रदेश के अन्य इलाकों में भी हैं. सरकार की राशन वितरण व्यवस्था पूरी तरह फेल है. लोगों को ठीक तरह से राशन भी नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details