लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) प्रदेश की सभी विधानसभाओं में अपने सांगठनिक ढांचे को नए तेवर-कलेवर के साथ वैचारिक रूप से चुस्त-दुरुस्त बनाने की कवायद में जुट गई हैं. कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने प्रियंका गांधी की तरफ से गठित प्रशिक्षण टास्क फोर्स और उसके मकसद के बारे में बताया. विकास श्रीवास्तव ने बताया कि प्रियंका गांधी न्याय पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन के प्रत्येक चयनित कार्यकर्ता का पार्टी स्तर पर सत्यापन कराए जाने के मामले में गंभीर हैं. इस परिपेक्ष्य में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी सिद्धांत व नीतियों से अवगत कराने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर मोर्चे पर लड़ने के लिए तैयार कर रही है.
विकास श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेशव्यापी इस अभियान का प्रथम चरण था. जनपद स्तर पर प्रशिक्षण जो समाप्त हो चुका है. दूसरे चरण में प्रत्येक विधानसभा के साथ ही इसके अन्तर्गत आने वालों ब्लॉकों में कांग्रेस का प्रशिक्षण अभियान सघन स्तर पर जारी है. प्रदेश भर में आयोजित 'प्रशिक्षण से पराक्रम' अभियान को गति प्रदान करने के लिए प्रियंका गांधी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय सचिव रहे महाराष्ट्र कांग्रेस उपाध्यक्ष सचिन नाईक के देखरेख में प्रशिक्षण टास्क फोर्स का गठन किया है. प्रदेशभर में सभी प्रशिक्षण शिविरों में आवश्यक संसाधन बुकलेट्स, प्रशिक्षण किट उपलब्ध कराने का जिम्मा युवा नेता विपिन गुप्ता देख रहे हैं. आवश्यक संसाधन और कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण स्थल, उनके रुकने रहने की समुचित व्यवस्था पार्टी स्तर पर की गई है. कार्यकर्ताओं को इस बहाने काफी दिनों बाद एक-दूसरे को जानने और साथ उठने बैठने का अवसर मिला.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीवास्तव ने बताया कि पांच जोन में विभाजित प्रांतीय प्रशिक्षण शिविरों में कांग्रेस चयनित कार्यकर्ताओं को पार्टीगत नीतियों के मद्देनजर प्रमुख पांच फोरम पर गंभीरता से प्रशिक्षित कर रही है. प्रत्येक जोन में पांच अलग-अलग विषयों के लिए पांच विशेषज्ञों/प्रशिक्षकों की टीम का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश में आयोजित किए गए. राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में योग्यता के मूल्यांकन के आधार पर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा किया गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रियंका गांधी के निर्देशन में ट्रेनिंग कार्यक्रम-एक के प्रभारी शिवाजी कनौजिया, टीम-दो के प्रभारी संजीव सिंह, टीम-तीन के प्रभारी हरीश गंगवार, टीम-चार के प्रभारी पंकज मिश्रा और टीम-पांच के प्रभारी हॉफीर्जुरहमान बनाए गए हैं.
भाजपा और आरएसएस से जनता को आगाह कर रही कांग्रेस की प्रशिक्षण टास्क फोर्स - Priyanka Gandhi held meeting with the workers
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय सचिव रहे महाराष्ट्र कांग्रेस उपाध्यक्ष सचिन नाईक के देखरेख में प्रशिक्षण टास्क फोर्स का गठन किया है. यह फोर्स सभी विधानसभाओं में शिविर आयोजित कर जनता भाजपा और आरएसएस से आगाह कर रही है.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक, प्रतिज्ञा यात्रा को लेकर प्लान तैयार
प्रशिक्षण शिविरों में प्रमुख बिन्दु 'आरएसएस का सच' विषय पर टीम-एक प्रभारी शिवाजी कनौजिया, कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी, संजीव सिंह, अजीत आर्या, शरद उपाध्याय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं. 'किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश?' विषय पर विजय राव, प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी, टीम-तीन प्रभारी हरीश गंगवार, गिरीसंत यादव, असकार आलम गैर कांग्रेसी सरकारों की आर्कमण्यता, भ्रष्टाचार, घपले समेत उत्तर प्रदेश के सामाजिक सांस्कृतिक, ताने बाने को बिगाड़ने वाले तथ्यों व आंकड़ों से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं.