लखनऊ : राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Lucknow) चल रही है. यूपी में प्रवेश करने पर उसे सफल बनाने के लिए सभी जिलों में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में अवध प्रांत में 11 दिसंबर से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Lucknow) शुरू हुई. इसके दूसरे दिन सोमवार 12 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. यह यात्रा चारबाग से शुरू होकर शहीद स्मारक पर समाप्त होगी. जिसका नेतृत्व प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नकुल दुबे कर रहे हैं. इस यात्रा के साथ ही आगामी निकाय चुनाव के लिए नेता अपनी दावेदारी भी पेश कर रहे हैं.
राजधानी में सोमवार को निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Lucknow) में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी देखने को मिली. निकाय चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे नेता यात्रा के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं रहे. कांग्रेसी जहां राहुल गांधी के संदेश को प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाने में जुटे हैं, वहीं आगामी निकाय चुनाव को लेकर टिकट की हसरत लगाए बैठे नेताओं के समर्थकों ने यात्रा के शुरू होने से पहले जमकर अपने नेता के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया है. यात्रा में शामिल होने आए नेताओं ने बताया कि यात्रा को सफल बनाने के साथ ही वह आगामी निकाय चुनाव में पार्टी की तरफ से टिकट की मांग कर रहे हैं. यात्रा जितनी सफल व बड़ी होगी नेताओं की दावेदारी उतनी ही मजबूत मानी जाएगी.