उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्ज पीड़ित किसान की पुलिस हिरासत में मौत, कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना - बाराबंकी

बैंक के कर्ज में डूबे बाराबंकी के किसान की पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे शासन प्रशासन की विफलता करार दिया है.

etv bharat
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र मदान

By

Published : Mar 1, 2020, 5:27 PM IST

लखनऊः बाराबंकी में किसान की हुई मौत मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने भी प्रियंका गांधी की बात को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि, ऐसे मौके पर जब कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से किसान जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इस माहौल में भी बीजेपी किसानों की समस्या नहीं सुन रही है. यह बहुत दुखद है. कांग्रेस पार्टी मृतक किसान के परिजनों के साथ है.

मामले की कराई जा रही जांच
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी किसान की मौत का मामला सामने आने के बाद से रक्षात्मक मुद्रा में दिखाई दे रही है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेई ने कहा कि किसान की मौत बेहद दुखद है. क्यों और किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ है इसकी जांच कराई जा रही है जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बाराबंकी में हुई थी किसान की मौत.

प्रियंका ने सरकार को बताया विफल
बाराबंकी में पुलिस कस्टडी में किसान की मौत होने को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि -"यूपी की भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा देखिए. पहले किसानों को कर्ज वसूली के नाम पर जेल में डाला जाता है और फिर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि वह इस तरह के कदम उठाने के लिए मजबूर होते हैं. यह प्रशासन की विफलता है."

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया सरकार असंवेदनशील
वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने कहा कि किसानों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र तैयार किया गया है और इसे भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सांसदों को भी सौंपा गया है. उन्हें बताया गया है कि किसानों की क्या परेशानी है इसके बावजूद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर असंवेदनशील बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः-आज से बदल गए यह नियम, जो डालेंगे आपकी जेब पर सीधा असर

किसान की मौत दुखद है. सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील है. मामले की जांच कराई जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-हीरो वाजपेई, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details