उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब्दुल कय्यूम अंसारी को याद करने के बहाने कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना - भावभीनी श्रद्धांजलि

यूपी की राजधानी लखनऊ में बिहार के पूर्व मंत्री और मोमिन अंसार आंदोलन के जनक स्व. अब्दुल कय्यूम अंसारी की पुण्यतिथि सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनाई गई. इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

अब्दुल कय्यूम अंसारी को याद करने के बहाने कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना.
अब्दुल कय्यूम अंसारी को याद करने के बहाने कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना.

By

Published : Jan 19, 2021, 12:07 PM IST

लखनऊ:स्वतंत्रता सेनानी, बिहार के पूर्व मंत्री और मोमिन अंसार आंदोलन के जनक स्व. अब्दुल कय्यूम अंसारी की पुण्यतिथि सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनाई गई. इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर अब्दुल कयूम अंसारी के बहाने कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

संविधान की व्यवस्था को तार-तार करने की कोशिश
पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने कहा कि देश में समतामूलक समाज के निर्माण के लिए और देश के दबे, कुचले, वंचित तबकों को समुचित भागीदारी देने के लिए संविधान में जो व्यवस्था की गई है. आज उसको तार-तार करने की कोशिश की जा रही है. इस समय सत्ता में वो लोग हैं जिन्होंने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों का साथ दिया था, बल्कि संविधान निर्माण के समय डॉ. भीमराव अंबेडकर व अन्य नेताओं के खिलाफ देश में कटुता और भ्रम पैदा कर रहे थे. ये लोग समतामूलक समाज के अवधारणा के हमेशा विरोधी रहे हैं और संविधान के बजाय मनुस्मृति से देश पर शासन करना चाहते हैं. दो राष्ट्र का सिद्धान्त इन्हीं तत्वों ने छोड़ा था जिसके खिलाफ अन्य नेताओं के साथ स्व.अंसारी ने भी मरते दम तक संघर्ष किया.

धर्म के नाम पर भेद समाप्त हो
पूर्व आईएएस अनीस अंसारी ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और अन्य तबकों को बराबरी का हिस्सा देने के लिए विशेषकर धारा 341 में धर्म के नाम पर जो भेद किया गया है. उसे भी समाप्त किया जाना आवश्यक है. यह भेद संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. इसी प्रकार जैसे दलितों के उत्थान के लिए स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान चलाया गया है उसी तरह पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए भी व्यवस्था किया जाना आवश्यक है.

फिर सिर उठा रही है हिन्दू-मुस्लिम सांप्रदायिकता
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता उबैद नासिर ने कहा कि आज फिर देश में वह ताकतें सिर उठा रही हैं जिन्होंने दो राष्ट्र के सिद्धान्त का राग अलापा था. हिन्दू-मुस्लिम सांप्रदायिकता फिर सिर उठा रही है. जैसे उस समय मुस्लिम लीग और हिन्दू महासभा ने हाथ मिला लिया था. उसी प्रकार आज बीजेपी और एक अन्य कथित मुस्लिम पार्टी खुफिया समझौते के तहत काम कर रहा है. हम इस नापाक गठजोड़ से बचकर ही स्व. अब्दुल कयूम अंसारी के सपनों को पूरा कर सकते हैं.

ये पदाधिकारी भी रहे उपस्थित
सभा को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय संयोजक रफत फातिमा, पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव, शहर अध्यक्ष अनीस अख्तर मोदी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वालों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रमुख रूप से शाहनवाज खान, विकास श्रीवास्तव, नदीमउद्दीन, शोएब खान, श्रेया धीमान चौधरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details