उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू नेता की हत्या पर कांग्रेस का हमला, कहा- प्रचार मंत्री बन गए हैं सीएम योगी - रंजीत बच्चन हत्याकांड

राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

etv bharat
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय.

By

Published : Feb 2, 2020, 4:52 PM IST

लखनऊ: विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन के हत्या पर कांग्रेस ने योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस का आरोप है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के प्रचार मंत्री बन कर काम कर रहे हैं. प्रशासनिक जिम्मेदारियों पर उनका नियंत्रण नहीं है. इस वजह से अपराधी ऐसी घटनाओं को बार-बार अंजाम दे रहे हैं.

हिंदू नेता की हत्या पर कांग्रेस का हमला.
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय ने ईटीवी भारत से अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में लगातार हत्याएं हो रही हैं. खास तौर पर दो हिंदू नेताओं की हत्या की गई, उससे साफ समझा जा सकता है कि प्रदेश की योगी सरकार का कानून व्यवस्था पर नियंत्रण बिल्कुल नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के प्रचार मंत्री बन गए हैं. वह लगातार उत्तर प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों में भाजपा का चुनाव प्रचार करते रहते हैं. इस वजह से वह सरकारी मशीनरी पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की उदासीनता से सरकारी अमला लापरवाह हो गया है. कानून व्यवस्था की दिन पर दिन हालत बिगड़ती जा रही है. सरेआम लोगों को हत्या हो रही है. जिस तरह से रंजीत बच्चन को दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधी फरार हुए हैं. इससे पहले कमलेश तिवारी हत्याकांड के अपराधी भी पूरे प्रदेश में घूमते रहे और योगी सरकार उन्हें पकड़ तक नहीं सकी. प्रदेश की जनता को मुश्किल में डालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऐसे में इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details